प्रतिनिधि, दुमका एक परिवार ने आवेदन दिये जाने के बाद भी प्राथमिकी दर्ज न होने पर संबंधित एसआइ पर गंभीर आरोप लगाया है. न्याय की मांग को लेकर एसपी ऑफिस के सामने सोमवार को धरना पर बैठ गया. पीड़ित परिवार का कहना है कि दुमका के एसपी के आदेश पर भी उनका एफआइआर नहीं की जा रही है. देर तक महिला नीरू नाग अपने बेटे, बहु और पोता के साथ एसपी ऑफिस के सामने धरना पर बैठी रही. नीरू नाग ने यह भी आरोप लगाया कि जब उसका बेटा घर पर नहीं था तब मोहल्ले के कुछ लोगों ने दंबगई दिखाते हुए उसका घर तोड़़ दिया और उसके साथ मारपीट की. उसके बहू और बेटे को भी मारा. इसके बाद भी नगर थाना का एसआइ उन लोगों का एफआइआर नहीं ले रहे है और उल्टा धमकी दे रहे है. पीड़ित अमित नाग ने बताया कि वह जब काम पर गया था, उसी समय असामाजिक तत्वों ने उसका घर तोड़ दिया. उन्होंने उसी दिन नगर थाने में शिकायत की थी, उसके बावजूद नगर थाना के एसआई ने कोई कार्रवाई नहीं की तो एसपी पीतांबर सिंह खेरवार की पास गुहार लगायी. एसपी ने तुरंत नगर थाना को मामला दर्ज करने का निर्देश दिया, लेकिन अब तक इन लोगो मामला दर्ज नहीं हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है