दुमका. उपराजधानी दुमका में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर साल की तरह इस वर्ष भी मुख्य समारोह का आयोजन पुलिस लाइन में होगा. इस बार दुमका में राज्यपाल मौजूद नहीं रहेंगे. संताल परगना आयुक्त लालचंद डाडेल पूर्वाह्न 9:00 बजे विधिवत रूप से झंडोत्तोलन करेंगे. झंडोत्तोलन को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. परेड की भी तैयारी की गयी है. इस अवसर पर जिले के प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के कर्मी, छात्र-छात्राएं एवं आमजन उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी आवश्यक इंतजाम कर लिये गये हैं. जिला प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे समय से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर स्वतंत्रता दिवस के इस राष्ट्रीय पर्व को गरिमा और उत्साह के साथ मनाये. इसके अलावा जिला मुख्यालय सहित सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी संस्थानों में झंडोत्तोलन की तैयारी पूरी कर ली गयी है. मिली जानकारी के मुताबिक प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय में आयुक्त, समाहरणालय में उपायुक्त अभिजीत सिन्हा झंडोत्तोलन करेंगे, जबकि पुलिस महानिरीक्षक शैलेंद्र कुमार सिन्हा, पुलिस उप महानिरीक्षक अंबर लकड़ा अपने-अपने कार्यालय में झंडोत्तोलन करेंगे. सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो कुनुल कांडिर, एसपी कालेज में डॉ केपी यादव, एसपी महिला कालेज में प्रभारी प्राचार्य डॉ राकेश कुमार, एएन कालेज में डॉ संजय कुमार सिंह झंडोत्तोलन करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

