गोपीकांदर. गोपीकांदर में शारदीय नवरात्र बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. मंगलवार को मां ब्रह्मचारिणी की पूजा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ संपन्न हुई. पंडित उत्तम हाजरा ने पूजा-अर्चना कर उपासकों को दर्शन कराने में मार्गदर्शन किया. गोपीकांदर का दुर्गा मंदिर अपने अनोखे स्थान और भक्तों की आस्था के लिए प्रसिद्ध है. समिति अध्यक्ष पंकज कुमार मंडल ने बताया कि मंदिर के निर्माण से पहले झाड़ियों में मां दुर्गा की प्रतिमा की पूजा होती थी, लेकिन ग्रामीणों ने कठिन परिस्थितियों में भी पूजा का क्रम नहीं छोड़ा. आज मंदिर में भव्य सज्जा और लाइटिंग के माध्यम से पूजा का माहौल और आकर्षक बना दिया गया है. इस वर्ष दुर्गा पूजा का बजट 3 लाख 50 हजार रुपये है। षष्ठी, सप्तमी और अष्टमी की संध्या पर बच्चों के लिए क्विज, खेल-कूद और प्रतियोगिता का आयोजन होगा. नवमी की रात भक्ति जागरण होगा, जबकि दशमी को मेला और मुख्य आकर्षण घड़ा उतार कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. सुरक्षा व्यवस्था के तहत पूरे आयोजन में सीसीटीवी और ड्रोन कैमरा से नजर रखी जाएगी. वॉलिंटियर्स की तैनाती भी की गई है। उपासक संजय सेन, उपाध्यक्ष अभिमन्यु देहरी, सियो मंडल, निजु मंडल, विजय गुप्ता, मुकेश पाल, दीपक मिर्धा, अशोक पाल और बप्पी चांद सहित युवाओं का सहयोग पूजा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

