21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टैंकर ने मारी ट्रक को टक्कर, भागने में राहगीर व इनोवा कार को भी ठोका

टैंकर पहले एक ट्रक से जोरदार टक्कर मारते हुए आगे बढ़ा और भागने के दौरान रास्ते में एक राहगीर को भी रौंद दिया.

जामा. थाना क्षेत्र अंतर्गत दुमका–भागलपुर मुख्य मार्ग पर भुरभुरी लाइन होटल के समीप शुक्रवार को तेज रफ्तार टैंकर ने सड़क पर कहर बरपाया. टैंकर पहले एक ट्रक से जोरदार टक्कर मारते हुए आगे बढ़ा और भागने के दौरान रास्ते में एक राहगीर को भी रौंद दिया. इसके बाद भी टैंकर नहीं रुका और महारो ओवरब्रिज के पास एक इनोवा कार से आमने-सामने भिड़ गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टैंकर चालक नशे में धुत होकर वाहन चला रहा था. जानकारी के मुताबिक टैंकर नेपाल से कोलकाता की ओर जा रहा था. ट्रक को टक्कर मारने के बाद लकड़ापहाड़ी गांव के पास कैलाश साह नामक राहगीर को भी टक्कर लगी, जिससे वह घायल हो गया. परिजनों ने घायल कैलाश साह को उपचार के लिए दुमका पहुंचाया. इधर, महारो रेलवे ओवरब्रिज के पास टैंकर ने एक इनोवा कार को भी टक्कर मार दी. कार में सवार लोग तारापीठ से पूजा कर अपने घर लौट रहे थे. हादसे का झटका हल्का होने के कारण सभी लोग बाल-बाल बच गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने टैंकर चालक को पकड़कर रोके रखा और जामा थाना को सूचना दी. जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी अजीत कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने टैंकर को जब्त कर सड़क पर आवागमन सुचारू कराया तथा चालक व खलासी को हिरासत में लेकर थाने ले गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel