10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीओ व थाना प्रभारी ने 7500 घन फीट बालू किया जब्त

प्रखंड की कारुडीह पंचायत के झांझर में भारी मात्रा में डंप कर रखे गये अवैध बालू को प्रशासन ने जब्त कर पुलिस को सौंप दिया है.

रामगढ़. नदियों से बालू उठाव की एनजीटी की रोक के बावजूद माफिया बालू खनन कर रहे हैं. प्रखंड की कारुडीह पंचायत के झांझर में भारी मात्रा में डंप कर रखे गये अवैध बालू को प्रशासन ने जब्त कर पुलिस को सौंप दिया है. बीडीओ सह अंचलाधिकारी कमलेंद्र कुमार सिन्हा तथा थाना प्रभारी मनीष कुमार ने झांझर गांव के बाहरी हिस्से में बड़ी मात्रा में अवैध रूप से डंप कर रखे गए बालू को गुरुवार को जब्त किया है. अधिकारियों के अनुसार 7500 घन फीट बालू झांझर में अवैध ढंग से रखा गया था. ग्राम प्रधान चुड़का मरांडी ने अधिकारियों को बताया कि सारा बालू झांझर के ही रघुनाथ साह के पुत्र गोपाल साह द्वारा डंप कर रखा गया है. ग्राम प्रधान ने अंचल अधिकारी को आवेदन देकर गोपाल साह द्वारा बालू को अवैध रूप से भंडारित कर बालू का अवैध व्यापार किए जाने की सूचना दी है. अंचल अधिकारी के अनुसार उन्हें इस क्षेत्र में से बालू के अवैध व्यापार की सूचना मिल रही थी. सूचना की पुष्टि करने के बाद उन्होंने स्वयं थाना प्रभारी के साथ स्थल की जांच की. सूचना के अनुसार झांझर में लगभग 7500 घनफीट बालू डंप पाया गया. जिसे जब्त कर पुलिस अभिरक्षा में रामगढ़ थाने को सौंप दिया गया है. जिला खनन पदाधिकारी को बालू के जब्ती की लिखित सूचना देकर अग्रेतर कार्रवाई का अनुरोध किया गया है. प्रखंड में बालू का वैध घाट नहीं है. बरसात में एनजीटी द्वारा नदियों से बालों के उत्खनन पर पूरी तरह रोक लगा दी गयी है. इसके बावजूद प्रखंड के पीपरा, जगतपुर, महुआ पाथर, केन्दुआ, सिमरा आदि गांवों में आसपास से बहने वाली नदियों का बालू अवैध ढंग से खनन कर बालू माफिया अवैध व्यापार करते हैं. प्रखंड में चल रही विभिन्न सड़क परियोजनाओं के साथ-साथ अन्य सरकारी कार्यों में भी इन्हीं स्थानों की नदियों से उठायागया बालू का धड़ल्ले से उपयोग किया जाता है. बहरहाल प्रशासन द्वारा इतनी बड़ी मात्रा में बालू को जब्त किए जाने से माफिया में हड़कंप मच गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel