बोले ग्रामीण : मरम्मत कराने के प्रति जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी बने हैं उदासीन प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ा दुमका-रामपुरहाट मुख्य मार्ग से हरिनसिंगा रेलवे स्टेशन तक जानेवाली सड़क बेहद ही बदहाल स्थिति में है. इससे आने-जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना पड़ रहा है. सड़क का निर्माण करीब दो दशक पूर्व कराया गया था, तब रेलवे स्टेशन चालू नहीं हुआ था. अब रेलवे स्टेशन चालू हो चुका है, तो लोगों की आवाजाही बढ़ी है. छोटे वाहनों का परिचालन बढ़ा है. भारी वाहनों के आवागमन से सड़क खराब हो गयी है. सड़क पर जगह-जगह पर गड्ढे बन गये हैं. ऐसे में साइकिल व बाइक सवारों को गिरने की आशंका बनी रहती है. इस सड़क पर आसपास के खदान व क्रशर मालिकों द्वारा बोल्डर ट्रकों के आवागमन के लिए सड़क पर डस्ट बिछा दी जाती है, पर वाहनों के आवागमन से कुछ दिनों बाद गड्ढे फिर से निकल आते हैं. सड़क का उपयोग हरिनसिंगा रेलवे स्टेशन पहुंचने वाले रेल यात्रियों के अलावा चिरुडीह, सिमानीजोर समेत ग्रामीण तथा शहरबेड़ा, हुलासडंगाल, डिंबादहा समेत आसपास के गांवों के ग्रामीण दुमका-रामपुरहाट मुख्य सड़क तक पहुंचने के लिए करते हैं. हरिनसिंगा रेलवे स्टेशन में रामपुरहाट से जसीडीह पैंसेंजर ट्रेन का ठहराव 12:53 बजे, जसीडीह से रामपुरहाट-पैसेंजर ट्रेन का ठहराव 18:55 बजे, जमालपुर से हावड़ा कविगुरु एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव 11:41 बजे तथा हावड़ा से जमालपुर कविगुरु एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव 15:51 बजे होता है. सहायक स्टेशन मास्टर चंदन कुमार यादव के अनुसार स्टेशन तक आनेवाला मार्ग अगर बेहतर बना दिया जाये, तो यात्रियों का आवागमन बढ़ जायेगा. उन्होंने बताया कि स्टोन चिप्स की यहां से रैक जाती थी, जो बंद है. क्या कहते हैं ग्रामीण चिरुडीह से हरिनसिंगा स्टेशन तक पहुंच सड़क जर्जर होने से आनेजाने वालों काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. जल्द सड़क का निर्माण हो ताकि रेल यात्रियों के साथ ग्रामीणों को सहूलियत मिल सके. दिवाकर दास रेलवे स्टेशन पहुंच पथ पर जगह-जगह गड्ढे बनने व उबड़ खाबड़ हो जाने से बाइक आदि चलाने में परेशानी होती है. बरसात के दिनों में सड़क के गड्ढों में पानी जमा होने से स्थिति और भी दयनीय हो जाती है. जयंत पाल इस सड़क जर्जर होने से साइकिल व बाइक सवारों को हमेशा गिरने की आशंका बनी रहती है. जल्द रेलवे स्टेशन पहुंव इस सड़क की निर्माण की पहल हो. ताकि इस क्षेत्र के ग्रामीणों को सहूलियत मिल सके. विष्णु मंडल इस सड़क की मरम्मति को लेकर जनप्रतिनिधि से लेकर पथ निर्माण विभाग तक आवेदन दिया गया है. आश्वासन देने के बाद भी आज तक सड़क जर्जर स्थिति में है. जल्द सड़क की निर्माण की पहल हो सके. जय प्रकाश सिंह बोले सांसद चिरुडीह से हरिनसिंगा रेलवे स्टेशन तक पहुंच सड़क निर्माण की स्वीकृति की प्रक्रिया चल रही है. जल्द इस इस सड़क का निर्माण होगा. विभाग को मामले से अवगत करा दिया गया है. नलिन सोरेन, सांसद
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है