दुमका नगर. झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा का प्रमंडलीय सम्मेलन रविवार को अग्रसेन भवन में आयोजित किया गया. शुरुआत में आंदोलन के पुरोधा दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. इसमें आंदोलनकारियों को राजकीय मान्यता, सम्मान पेंशन, प्रतीक चिह्न, प्रमाण-पत्र, रोजगार गारंटी और सामाजिक सुरक्षा जैसी मांगों पर विस्तृत चर्चा हुई. बैठक में तय किया गया कि सरकार की ओर से अब तक आंदोलनकारियों को उनका हक नहीं मिलने और भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर 19 सितंबर को बिरसा चौक के पास विशाल धरना और जाम का आयोजन किया जायेगा. मुख्य अतिथि और मोर्चा के संस्थापक प्रधान सचिव पुष्कर महतो ने कहा कि झारखंड आंदोलनकारियों ने राज्य निर्माण के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगाया, लेकिन आज भी उनके परिवार सोशल सिक्योरिटी और सम्मान से वंचित हैं. सरकार से आंदोलनकारियों को 50-50 हजार रुपये पेंशन, 15 लाख का समूह बीमा, 10 लाख की चिकित्सा सुविधा और टोल प्लाजा व रेल किराया माफी जैसी सुविधाएं तुरंत उपलब्ध कराने की मांग की. पुष्कर महतो ने कहा कि आंदोलनकारी अब अपने बाल-बच्चों के अधिकारों और सम्मान के लिए जी-जान संघर्ष करेंगे. अगर सरकार ने जल्द कार्रवाई नहीं की तो आंदोलनकारी भ्रष्टाचार और अन्याय के खिलाफ सड़कों पर उतरने को बाध्य होंगे. कार्यक्रम में केंद्रीय अध्यक्ष विदेशी महतो, केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र सिंह कुशवाहा, केंद्रीय कोषाध्यक्ष सरोजिनी कच्छप, दक्षिणी छोटानागपुर की अध्यक्ष रोजलीन तिर्की सहित नारायण मंडल, गोपाल मंडल, कन्हाई मलपहाड़िया, पशुपति कोल, छूतर किस्कू, महादेव किस्कू, संजीव महतो, देवेन्द्र महतो, अमित कुमार मांझी, जनार्दन पासवान, अली, रामप्रसाद पासवान, राजदेव महाथा, मुजफ्फर, गोल बाबू अंसारी, प्रधान सोरेन, आरके झा, श्रवण मंडल, दिनेश मुर्मू, अतिकुर रहमान अंसारी, समसूल अंसारी, महेन्द्र मुर्मू, नेगू महतो, मनोज राउत, शम्भु महली, करामत अंसारी, अमीर शेख, बसंत कुमार टुडू, जगतु मांझी सहित बड़ी संख्या में आंदोलनकारी मौजूद थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता जीतन कोल ने की, जबकि स्वागत किंकर चौहान, बुधन हांसदा और पंकज मंडल ने किया. धन्यवाद ज्ञापन गोपाल मंडल ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

