हरी सब्जी रखने के लिए पांच टन क्षमता वाले रूम का हुआ था निर्माण, लटका है ताला प्रतिनिधि, रानीश्वर प्रखड के पाथरा लैंपस में बनाये गये सोलर पावर्ड कोल्ड रूम चार सालों से बेकार पड़ा है. इसका कोई उपयोग नहीं किया जा रहा है. पाथरा लैंपस में किसानों से धान खरीद में हुई गड़बड़ी के चलते लैंपस में ताला लटका है. सहायक प्रबंधक सुभाष दास के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से लैंपस में कभी कोई गतिविधि नजर नहीं आयी है. बगल में लगाये गये सोलर पावर्ड कोल्ड रूम भी बेकार पड़ा हुआ है. जो शोभा की वस्तु बनी हुई है. जानकारी के अनुसार पाथरा लैंपस का सहकारिता विभाग की ओर से किसानों द्वारा उपजायी जानेवाली हरी सब्जियां रखने के लिए पांच टन क्षमता वाले सोलर पावर्ड कोल्ड रूम लगाया गया था. क्षेत्र के किसान इसका लाभ उठाकर टमाटर व अन्य हरी सब्जियां उत्पादित कर यहां रख कर बाजार में बेच सकते. पर लैंपस के सहायक प्रबंधक के चलते सरकार की योजना बेकार हो पड़ी हुई है. इसके लिए विभाग की ओर से भी कोई पहल नहीं की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

