20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संताल परगना में भी मोंथा का दिखेगा असर, आज से बारिश के आसार

छठ पर्व के दौरान जहां रात के वक्त भी लोगों को जरा भी ठंड का अहसास नहीं हो रहा था.

तापमान 33 से घटकर 25 डिग्री होने का अनुमान, ठंड का होने लगेगा अहसास

संवाददाता, दुमका

चक्रवाती तूफान मोंथा का दुमका समेत पूरे संताल परगना में भी असर दिखेगा. इस तूफान की वजह से इन इलाकों में भी हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. यह बारिश तापमान में भी गिरावट लाने का काम करेगी. छठ पर्व के दौरान जहां रात के वक्त भी लोगों को जरा भी ठंड का अहसास नहीं हो रहा था, वहीं इस तूफान की वजह से अगले तीन-चार दिनों में अधिकतम तापमान 33 से घटकर 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 से घटकर 20 या उससे कम पहुंचने के आसार है. कृषि क्षेत्र में इस वर्षा का प्रभाव देखने को मिल सकता है. मसलन फल-सब्जियां झड़ सकती हैं. उनमें दाग लग सकती है. सब्जियां सड़ व गल भी सकती हैं. नर्सरी में लगे पौधों को भी काफी नुकसान पहुंच सकता है. सब्जी की खेती करने वाले किसानों के लिए परामर्श जारी किया गया है कि वे जल निकासी की उचित व्यवस्था कर लें. फल या सब्जियां अगर परिपक्व अवस्था में हैं, तो उसे तोड़ कर सुरक्षित स्थान पर ले आयें. किसी भी तरह के छिड़काव के लिए मौसम साफ होने का इंतजार करें. अगर धान की फसल तैयार हो तो उसे काट कर सुरक्षित स्थान पर ले आयें. कीट एवं रोगों की बाबत फसल की निगरानी करें.

चार से 14 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चलेगी हवा

मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक अगले तीन दिनों में चार से 14 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से जहां तेज हवा बह सकती है, वहीं 55 से 60 मिमी तक बारिश हो सकती है. दुमका में जहां 29 अक्तूबर को 12, 30 अक्तूबर को 14 और 31 अक्तूबर को 28 मिलीमीटर बारिश की संभावना जतायी गयी है, वहीं 29 अक्तूबर को 14, 30 अक्तूबर को 13 व 31 अक्तूबर को 4 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा बह सकती है. पाकुड़ में इन तीन दिनों में 14, 12 एवं 27 मिमी, गोड्डा में 12, 10 एवं 30, साहिबगंज में 15, 11 एवं 32, देवघर में 10, 15 व 20 तथा जामताड़ा में 10, 16 एवं 22 मिमी बारिश की संभावना जतायी गयी है. दुमका का मौसम पूर्वानुमान

तिथि-29 अक्तूबर-30 अक्तूबर-31 अक्तूबर

वर्षा-12मिमी-14मिमी-28मिमी

अधिकतम तापमान-29-28-28

न्यूनतम तापमान-23-22-21

हवा की गति-14-13-04

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel