20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लखनपुर काली मेला बंदोबस्ती के लिए आयोजित ग्रामसभा रही बेनतीजा

बीडीओ व सीओ ने 24 को मेला बंदोबस्ती का कार्यक्रम निर्धारित किया गया था. अंचल कार्यालय ने सौलह आना रैयत, ग्राम प्रधान और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को सूचना भेजी थी.

सुरक्षा कारणों से बंदोबस्ती के लिए तैयार नहीं हुए रैयत प्रतिनिधि, रामगढ़ प्रखंड कार्यालय सभागार में शुक्रवार को लखनपुर काली मेला की सैरात बंदोबस्ती के आमसभा आयोजित की गयी, लेकिन देर शाम तक कोई निष्कर्ष नहीं निकला. बीडीओ व सीओ ने 24 को मेला बंदोबस्ती का कार्यक्रम निर्धारित किया गया था. अंचल कार्यालय ने सौलह आना रैयत, ग्राम प्रधान और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को सूचना भेजी थी. बैठक में उपस्थित ग्रामीणों ने मेला बंदोबस्ती लेने से इंकार कर दिया. कहना था कि पिछले वर्षों में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम न होने से आपराधिक घटनाएं हुई हैं, जिसमें पिछले वर्ष दो युवकों की हत्या भी शामिल थी. प्रशासन ने सुरक्षित जमा राशि 41,113 रुपये निर्धारित की थी. गांव वालों को समझाने का प्रयास जारी है. यदि रैयत बंदोबस्ती लेने के लिए तैयार नहीं होंगे, तो प्रशासन अपने कर्मियों के माध्यम से राजस्व वसूल करेगा. बैठक में बद्री प्रसाद मंडल, राजेश मंडल, जुगलाल सोरेन और अन्य प्रमुख रैयत एवं ग्राम प्रतिनिधि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel