रामगढ़. थाना क्षेत्र के गरडी सी गांव के पास के पास स्थित जोरिया से शनिवार को दोपहर बाद एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ है. दोपहर तीन बजे के बाद गरडी सी के ग्रामीणों द्वारा जोरिया में एक अज्ञात महिला का शव पड़े होने की सूचना रामगढ़ थाना के पुलिस अधिकारियों को दी गयी. सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी मनीष कुमार के निर्देश पर एएसआई राम लखन पाल पुलिस बल के साथ गरडी सी पहुंचे तथा शव को बरामद किया. जोरिया में शव पड़े होने की सूचना पाकर दूरदराज के गांव से सैकड़ों लोग घटनास्थल पर पहुंचे तथा महिला की पहचान का प्रयास किया. लेकिन महिला की पहचान नहीं हो पायी. समाचार भेजे जाने तक मृतक महिला की पहचान नहीं हो पायी थी. पुलिस अधिकारी शव का पंचनामा कर मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेजने का प्रबंध कर रहे थे. रामगढ़ थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों से लगातार दूसरे दिन अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ है. शुक्रवार को भी कन्हारा नदी के पास धाबाटांड़ गांव के पास के जंगल से पुलिस ने एक पेड़ पर फांसी से लटका अज्ञात महिला का शव बरामद किया था. उस महिला के शव की भी अब तक पहचान नहीं हो पायी है.
क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी :
गरडी सी में जोरिया से बरामद अज्ञात महिला के शव की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारणों का कुछ पता चलेगा. उधर, शुक्रवार को धाबाटांड़ के जंगल में प्राप्त अज्ञात महिला के शव की पहचान भी अभी तक नहीं हो पायी है. उसका पोस्टमार्टम हो गया है. फिलहाल उसका शव सुरक्षित रखा गया है.
– मनीष कुमार, थाना प्रभारी, रामगढ़.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

