पुसारो से फूलो झानो और कुरुवा चौक तक स्थिति ज्यादा है खराब तीन किलोमीटर दूरी तय करने में लगता है आधे घंटे का वक्त प्रतिनिधि, दुमका दुमका झारखंड की उपराजधानी, इन दिनों अपनी जर्जर होती सड़कों के लिए चर्चा में है. पुसारो से फूलो झानो चौक होते हुए रामपुर कुरुवा गांव तक स्थित फोर लेन सड़क में गड्ढों की वजह से छोटे वाहनों के लिए गंभीर खतरा पैदा हो गया है. यह सड़क भागलपुर-देवघर, पाकुड़-साहिबगंज और रामपुरहाट को जोड़ती है. क्षेत्र के लिए रिंग रोड का काम करती है. पुसारो से फूलो झानो चौक तक तथा कुरुवा चौक तक सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हैं, और दो पुलों पर भी स्थिति समान है. हर दिन इस मार्ग से हजारों वाहन गुजरते हैं, लेकिन विभागीय लापरवाही के कारण गड्ढों की मरम्मत नहीं की जा रही है. सड़क की बदहाली के कारण छोटे-बड़े वाहन दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं. तीन किलोमीटर का यह सफर अब 10-15 मिनट की जगह आधा घंटे में तय किया जा सकता है. स्थानीय लोग सड़क की खराब स्थिति से गंभीर रूप से परेशान हैं. विभाग से जल्द सुधार की उम्मीद कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

