13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विधानसभा की समिति ने की जिले की योजनाओं की समीक्षा

दुमका परिसदन में झारखंड विधानसभा अनुसूचित जाति, जनजाति, अल्पसंख्यक व पिछड़ा वर्ग कल्याण समिति की बैठक हुई.

दुमका. दुमका परिसदन में झारखंड विधानसभा अनुसूचित जाति, जनजाति, अल्पसंख्यक व पिछड़ा वर्ग कल्याण समिति की बैठक हुई. सभापति सह महेशपुर के विधायक स्टीफन मरांडी की अध्यक्षता में समिति के सदस्य सुरेश कुमार बैठा एवं लुईस मरांडी की उपस्थिति में बैठक हुई. बैठक में वन, नगर निगम, आपूर्ति, झारखंड विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, परिवहन, समाज कल्याण, सामाजिक सुरक्षा, शिक्षा, उद्योग केंद्र, उत्पाद, खनन, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, भूमि-संरक्षण, कृषि, उद्यान, पशुपालन, सहकारिता, कौशल विकास, खेल, पर्यटन, श्रम, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल 1 एवं 2, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल (यांत्रिक), पथ प्रमंडल, भवन प्रमंडल, लघु सिंचाई, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, नगर परिषद समेत अन्य विभागों के कार्यों की समीक्षा की गयी. संबंधित विभागों के अधिकारियों से योजनाओं की प्रगति, लाभुकों को होने वाले प्रत्यक्ष लाभ व कार्यान्वयन से जुड़ी समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गयी. समिति ने योजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने और पात्र लाभुकों तक योजनाओं का अधिकतम लाभ सुनिश्चित करने के निर्देश दिया. मौके पर उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान, वन प्रमंडल पदाधिकारी सात्विक व्यास, एसपी पीतांबर सिंह खेरवार, अपर समाहर्ता राजीव कुमार सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel