प्रतिनिधि, गोपीकांदर गोपीकांदर थाना क्षेत्र के कभी नक्सल प्रभावित क्षेत्र रहे मधुबन के पास घने जंगल में सड़ी गली अवस्था में अज्ञात अधेड़ पुरुष का शव पुलिस ने बरामद किया है. ग्रामीणों की सूचना के बाद शनिवार को थाना प्रभारी सुमित कुमार भगत पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि मृतक 52-53 वर्ष का लग रहा है. शरीर में हल्का हरा हाफ पैंट, काला चेक टी-शर्ट है. लाल रंग का गमछा भी ओढ़ रखा है. शव से 20 फीट की दूरी पर पुलिस ने सफेद कलर का झोला, पीला रंग का टी-शर्ट व नीले रंग का हवाई चप्पल बरामद किया है. पहचान के लिए ग्रामीणों की मदद ली गयी. पर सभी ने पहचानने से इनकार किया है. मधुबन के ग्रामीण राम मुर्मू की माने तो पिछले एक सप्ताह से विक्षिप्त व्यक्ति थैला लेकर गांव में घूम घूम कर मांग रहा था. ग्रामीणों में चर्चा है कि कहीं जंगल में मिला शव उसी विक्षिप्त व्यक्ति का तो नहीं है. फिलहाल थाना प्रभारी ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज दुमका भेज दिया है. पोस्टमार्टम के बाद शव की शिनाख्त करने के लिए 72 घंटे तक दुमका के शवगृह में रखा जासेगा. पुलिस अनुसंधान में जुट गयी है. मौके पर एसआइ भरत भूषण सिंह, राजन सिंह, चौकीदार महेश मिर्धा समेत कई ग्रामीण मौजूद थे. फोटो—
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है