जरमुंडी में ग्राम प्रधान मूल रैयत लेखा होड़ संघ की हुई बैठक प्रतिनिधि, बासुकिनाथ ग्राम प्रधान मूल रैयत लेखा होड़ संघ की बैठक जरमुंडी नंदी चौक स्थित यात्री शेड में आयोजित हुई. अध्यक्षता प्रधान गौरीशंकर पांडेय ने की. बैठक में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष लालमोहन राय ने उपस्थित ग्राम प्रधान को कहा कि दुर्गापूजा को देखते हुए प्रधान व उनके सहयोगी को सम्मानित राशि जल्द भुगतान कराया जायेगा. लगान वसूली के लिए भी अंचल नजारत से रसीद प्राप्त कर राजस्व बढ़ोतरी की जायेगी. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 12 सितंबर को बजरंगबली मोड़ के पास स्थापना दिवस मनाया जायेगा. इसमें अंचल के सभी ग्राम प्रधान मूल रैयत लेखा होड़ उपस्थित रहेंगे. जिला अध्यक्ष लालमोहन राय ने बताया कि प्रखंड आपूर्ति विभाग द्वारा अनाज की आपूर्ति कार्डधारियों को सही तरीके से नहीं की जा रही है. तीन माह की जगह दो माह की ही आपूर्ति की गयी है. हिंदुस्तान पेट्रोलियम गैस ऐंजेसी के द्वारा उपभोक्ताओं से ग्रामीण क्षेत्र में अवैध वसूली की जा रही है. बैठक में अतिक्रमण पर भी चर्चा की गयी. मौके पर प्रधान कोषाध्यक्ष डोमन राय, प्रह्लाद मंडल, सत्यनारायण यादव, कृष्ण कुमार मंडल, नीलम देवी, सुदामी देवी, सोनामुनी हांसदा, मास्टर सोरेन, भुदर मंडल, गोपीनाथ राय, हरिनंदन मंडल, झकसू राय समेत सैकड़ों ग्राम प्रधान उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

