टोटो-ऑटो चालकों पर नकेल कसने की कोशिश, पर अनुपालन में ढिलाई से बढ़ी चुनौती
संवाददाता, दुमकाउपराजधानी दुमका के टीन बाजार, सब्जी मंडी और मेन रोड बाजार में आये दिन लगनेवाले जाम की समस्या को दूर करने के लिए जिला प्रशासन ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है. भीड़ वाले इलाकों में नो पार्किंग और नो स्टॉपेज जोन बनाए गये हैं. इसके साथ ही कुछ रास्तों पर चार पहिया वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गयी है, जबकि कुछ जगहों पर सिर्फ दोपहिया और पैदल यात्रियों को ही अनुमति होगी. प्रशासन के आदेश के अनुसार टीन बाजार से लेकर मेन बाजार तक ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है. धर्मस्थान रोड और बड़ाबांध जानेवाले मार्ग को नो पार्किंग जोन घोषित किया गया है. वहीं नगर थाना चौक से टीन बाजार चौक होते हुए टाटा शोरूम चौक तक के हिस्से को नो स्टॉपेज जोन बनाया गया है. अब इस रास्ते में कोई भी वाहन सवारी लेने या उतारने के लिए रुक नहीं सकेगा. सब्जी मंडी जानेवाले मार्ग पर सुबह 7 से 10 बजे और शाम 5 से 8 बजे तक चारपहिया वाहनों पर पूरी तरह रोक रहेगी. इन घंटों में सिर्फ बाइक, साइकिल और पैदल आवागमन की अनुमति दी गयी है. इस रास्ते से रेलवे स्टेशन के लिए बड़ी संख्या में टोटो गुजरते हैं, जिससे शाम में जाम की स्थिति बन जाती है.
बोले लोग : नियमों को सख्ती से पालन कराये प्रशासन, लगे जुर्माना
हालांकि प्रशासन की इस सख्त व्यवस्था के बावजूद टीन बाजार से मेन रोड तक ट्रैफिक व्यवस्था पहले जैसी ही बनी हुई है. टोटो चालक अब भी चौक-चौराहों पर वाहन रोककर सवारी उतारते और बैठाते हैं. टीन बाजार चौक पर एक ही पुलिसकर्मी की तैनाती है, जो इस नयी व्यवस्था को लागू करवाने में नाकाम साबित हो रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सिर्फ आदेश जारी करने से कुछ नहीं होगा, जब तक कड़ाई से पालन नहीं कराया जायेगा. तब तक जाम से मुक्ति मिलना मुश्किल है. नियंत्रण कक्ष से ही पुलिस प्रशासन को सीसीटीवी कैमरे से चौक-चौराहों की ट्रैफिक व्यवस्था पर नजर बनाये रखनी चाहिए और सड़क का अतिक्रमण, नियमों की अवहेलना करके वाहनों की गलत पार्किंग करने वालों पर जुर्माना लगाने की कार्रवाई करनी चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

