गोपीकांदर थाना क्षेत्र धावाडंगाल पहाड़िया टोला की घटना प्रतिनिधि, गोपीकांदर गोपीकांदर थाना क्षेत्र धावाडंगाल पहाड़िया टोला के 15 वर्षीय किशोर की तालाब में डूबने से मौत हो गयी. मिली जानकारी के मुताबिक लखीराम देहरी काली पूजा पर लगे मेला को देखने अपने मामा घर पाकुड़िया थाना क्षेत्र के गोदरोशोल गया था. काली पूजा के दूसरे दिन गुरुवार को अपने दोस्तों के साथ नहाने के लिए तालाब में गया. तालाब में ज्यादा पानी होने से लखीराम देहरी पानी में डूबने लगा. दोस्तों ने अगल-बगल के लोगों को आवाज देने के बाद आकर देखा तो लखीराम पानी में डूब चुका था. ग्रामीण काफी प्रयास के बाद भी उसे शाम तक बाहर नहीं निकाल पाये. लखीराम की तालाब में डूबने की खबर उनके पिता बुधन देहरी उर्फ लालू देहरी को फोन पर मिली तो वे गोदरोशोल गांव पहुंचे. पाकुड़िया पुलिस को लखीराम देहरी के तालाब में डूबने की खबर दी. पाकुड़िया पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस और ग्रामीणों के संयुक्त प्रयास से लखीराम के शव को तालाब के गहरे पानी से खोज कर बाहर निकाल लिया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पाकुड़ अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को दे दिया गया. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

