प्रतिनिधि, दुमका नगर खाद्य सार्वजनिक वितरण व उपभोक्ता विभाग की ओर से गोदाम का प्रबंधन व वैज्ञानिक ढंग से खाद्यान्न का सुरक्षित भंडारण के लिए मंगलवार को जिला पंचायत संसाधन केंद्र दुमका में प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रशिक्षु आईएएस सह सहायक समाहर्ता नाजिश उमर अंसारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी दुमका के डॉ राजशेखर, देवघर की जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रीति किस्कू, जामताड़ा के जिला आपूर्ति पदाधिकारी कयूम अंसारी, भारतीय खाद्य निगम दुमका के प्रबंधक कुशाल कुमार मौजूद थे. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गयी. इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने बताया कि खाद्यान्न की गुणवत्ता की जांच करके ही उनकी आपूर्ति की जाये, ताकि आमजनों को सुविधा हो. इसके अलावा इसके भंडारण की क्षमता को बढ़ाने की बात कही. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह था कि खाद्यान्न की गुणवत्ता की जांच, उसके भंडारण की क्षमता, उसका पूरा ब्योरा रखने का था. मौके पर दुमका, जामताड़ा और देवघर के प्रखंडस्तरीय कर्मी और एजीएम उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

