संवाददाता, दुमका सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय में गर्मी की छुट्टी रविवार से प्रारंभ हो रही है. अवकाश अवधि 1 जून से 20 जून तक कुल 20 दिनों की होगी. सभी स्नातकोत्तर विभागों और महाविद्यालयों में पठन-पाठन स्थगित रहेगा. हालांकि, विश्वविद्यालय व कॉलेजों के प्रशासनिक कार्य नियमित रूप से संचालित होते रहेंगे. विश्वविद्यालय के डीएसडब्लू डॉ जैनेंद्र यादव ने बताया कि गर्मी की छुट्टियों के दौरान ही स्नातक नामांकन प्रक्रिया चलायी जायेगी. सभी कॉलेजों के नामांकन विभागों में कार्य जारी रहेगा. इस बीच, यूजी ओल्ड कोर्स के सेमेस्टर-1 से 3 तक की विशेष परीक्षाएं इन्हीं छुट्टियों के दौरान आयोजित की जायेगी. परीक्षा नियंत्रक डॉ जय कुमार साह ने बताया कि सेमेस्टर-1 की परीक्षा 28 मई से 4 जून तक और सेमेस्टर-2 एवं 3 की परीक्षाएं 10 जून से 19 जून तक आयोजित होगी. इसके लिए अधिसूचना पूर्व में जारी कर दी गयी है. परीक्षा विभाग छुट्टियों के दौरान खुला रहेगा. संबंधित कार्य संचालित होंगे. कुल मिलाकर गर्मी की छुट्टियों के दौरान जहां एक ओर शैक्षणिक गतिविधियां स्थगित रहेंगी, वहीं दूसरी ओर विश्वविद्यालय का प्रशासनिक महकमा सक्रिय रूप से कार्य करता रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है