पीएम श्री प्लस टू उच्च विद्यालय तालझारी में अभिभावक-शिक्षक बैठक आयोजित प्रतिनिधि, तालझारी तालझारी बाजार स्थित पीएम श्री प्लस टू उच्च विद्यालय में सोमवार को अभिभावक-शिक्षक बैठक आयोजित की गयी. संचालन प्रधानाचार्य डॉ जीवन ज्योति चक्रवर्ती ने किया. अरुण कुमार यादव ने अध्यक्षता की. प्रधानाचार्य ने तेतरिया, बरमसिया, शंकरपुर, सहारा और ज़रका-1 पंचायतों के मुखिया एवं कई ग्राम प्रधानों को आमंत्रित किया. बाल संसद की प्रधानमंत्री अंजलि कुमारी ने पंचायत प्रतिनिधियों और अभिभावकों का तिलक एवं माला पहनाकर सम्मान किया. प्रधानाचार्य ने बताया कि जिन विद्यार्थियों की उपस्थिति 75 प्रतिशत होगी, केवल वही माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक परीक्षा-2026 के लिए परीक्षा फार्म भर पायेंगे. इसी आधार पर सत्र 2025-26 के लिए नवम और एकादश कक्षा में पंजीयन की अनुमति दी जायेगी. शिक्षकों ने मुखियाऔर प्रधानों को अपने क्षेत्रों में अभिभावकों को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया. लिपिक जय कुमार गौतम ने बताया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी, दुमका और झारखंड अधिविद्य परिषद, रांची के पत्र के अनुसार न्यूनतम 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है. बैठक में अभिभावकों को प्रोजेक्ट इंपैक्ट, छात्रवृत्ति, सावित्री बाई फूले किशोरी समृद्धि योजना, पुस्तकालय, एमडीएम योजना, व्यवसायिक शिक्षा और अन्य कार्यक्रमों की जानकारी दी गयी. अभिभावक रंजीत मिर्धा ने विद्यालय के शैक्षणिक वातावरण, अनुशासन, मध्याह्न भोजन और गृहकार्य की सराहना की. प्रधानाचार्य ने विद्यालय विकास के लिए अभिभावकों से स्वेच्छा दान के लिए प्रेरित किया. बैठक में शिक्षक सनोज गुप्ता, सपन कुमार, नेहा कुमारी, अनिरुद्ध पाल, विजय घंटाई, लिपिक जय कुमार गौतम, संकुल साधन, अनिल मंडल, आदेशपाल प्रतिमा देवी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

