14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कौशल प्रतियोगिता में हाई स्कूल ठाड़ीहाट-कुसियाम के छात्र को राज्य में दूसरा स्थान

अमन सेन ने व्यावसायिक शिक्षा के ऑटोमोटिव ट्रेड में राज्य स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में दुमका जिले का प्रतिनिधित्व किया था. जिसमें उसे राज्य स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त हुआ.

रामगढ़. उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय, ठाडीहाट के छात्र अमन सेन ने झारखंड की राजधानी रांची में आयोजित राज्य स्तरीय स्किल प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त कर अपने विद्यालय के साथ-साथ रामगढ़ प्रखंड एवं जिले का नाम रौशन किया है. अमन सेन ने व्यावसायिक शिक्षा के ऑटोमोटिव ट्रेड में राज्य स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में दुमका जिले का प्रतिनिधित्व किया था. जिसमें उसे राज्य स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त हुआ. सर्व शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा निर्गत पत्रांक 3348 दिनांक 01.09.2025 एवं 3490 दिनांक 11.09.2025 के आलोक में मंगलवार को राज्य स्तर पर कौशल प्रतियोगिता का आयोजन वेंचर स्किल इंडिया, दीनदयाल उपाध्याय मेगा स्किल सेंटर कांके , रांची में आयोजित किया गया था. कौशल प्रतियोगिता में राज्य परियोजना निदेशक शशि रंजन की उपस्थिति में उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय ठाडीहाट-कुसियाम का छात्र अमन सेन ऑटोमोटिव ट्रेड में दुमका जिले का प्रतिनिधित्व कर रहा था.अमन सेन ने बताया की उसके प्रोजेक्ट का थीम द थर्ड आई ऑफ़ ब्लाइंड मैन था. इस प्रोजेक्ट के तहत उसने जन्मान्ध या किसी प्रकार अपनी आँखों की रौशनी खो देने वालों के लिए एक सेंसर युक्त चश्मा का निर्माण किया था.जिससे ब्लाइंड पर्सन भी देख सकेंगे. प्रतियोगिता के निर्णायकों ने उसके प्रोजेक्ट की प्रस्तुति की सराहना करते हुए उसे राज्य भर में दूसरे स्थान के लिए चयनित किया.विद्यालय के प्रधानाध्यापक संतोष सोरेन ने छात्र अमन सेन द्वारा राज्य स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त करने के लिए उसे बधाई देते हुए उसकी उपलब्धि को विद्यालय के लिए गौरवपूर्ण बताया. ऑटोमोटिव ट्रेड के व्यावसायिक शिक्षक मुस्ताक आलम ने छात्र की उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि अमन सेन काफी प्रतिभाशाली है और उसकी उपलब्धि अन्य छात्रों को भी बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel