भाजपा द्वारा आत्मनिर्भर भारत विषय पर कार्यशाला का किया गया आयोजन प्रतिनिधि, बासुकिनाथ भाजपा बासुकिनाथ नगर मंडल के तत्वावधान में आत्मनिर्भर भारत मंडलस्तरीय कार्यशाला आयोजित की गयी. इसमें पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व सांसद अभयकांत प्रसाद मुख्य अतिथि उपस्थित थे. कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत, आत्मनिर्भर भारत की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है, जब हम स्वदेशी उत्पादों का उपयोग करेंगे. तभी भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत और सशक्त बनेगी. हम अपने गांव और क्षेत्र में निर्मित उत्पादों को प्राथमिकता दें. आत्मनिर्भरता का अर्थ केवल आर्थिक स्वावलंबन नहीं, बल्कि अपने प्रयासों से समाज और राष्ट्र को सशक्त बनाना है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आज हर व्यक्ति ‘वोकल फॉर लोकल’ बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है. मौके पर पूर्व राज्यसभा सांसद अभयकांत प्रसाद, भाजपा प्रदेश मंत्री रविकांत मिश्रा, भाजपा जिला मंत्री पूनम देवी, नरेश पंडा, मनमोहन झा, बालमुकुंद ठाकुर, भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष पप्पू कुमार सिंह आदि उपस्थिति थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

