दुमका. आत्मा शासी निकाय एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एवं पोषण मिशन, टीआरएफए-दलहन तथा एनएमईओ-तिलहन की संयुक्त बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त-सह-अध्यक्ष आत्मा अभिजीत सिन्हा ने की. बैठक में जिले में दलहन, तिलहन, स्ट्रॉबेरी और हल्दी की खेती को बढ़ावा देने पर विशेष जोर दिया गया. उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने कहा कि जिले के किसानों को पारंपरिक फसलों के साथ-साथ नकदी फसलों की ओर प्रोत्साहित करना समय की आवश्यकता है. उन्होंने निर्देश दिया कि सभी प्रखंडों में किसानों के लिए विशेष योजनाएं बनायी जाएं ताकि अधिक से अधिक किसान स्ट्रॉबेरी और हल्दी की खेती से जुड़ सकें. उन्होंने यह भी कहा कि किसानों को दिए जाने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रमों में स्ट्रॉबेरी और हल्दी की खेती से संबंधित विषयों को शामिल किया जाए. ताकि किसान आधुनिक तकनीक और वैज्ञानिक तरीकों से खेती कर सकें और उनकी आय में वृद्धि हो. साथ ही आत्मा द्वारा संचालित सभी योजनाओं को समयबद्ध तरीके से लागू करने के निर्देश भी दिए गए. बैठक में चर्चा की गयी कि किसानों को आधुनिक खेती के तरीकों की जानकारी देने के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. साथ ही स्ट्रॉबेरी और हल्दी की खेती में उपयोगी तकनीक, पौधों की सुरक्षा और बाजार तक पहुंच सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया. उपायुक्त ने निर्देश दिया कि आत्मा से जुड़ी सभी योजनाओं को समय पर लागू किया जाए और प्रत्येक प्रखंड में किसानों के बीच निरंतर निगरानी रखी जाए. इससे किसानों की आय बढ़ेगी और जिले में नकदी फसलों की खेती को मजबूती मिलेगी. बैठक में परियोजना निदेशक आत्मा, कनीय पौधा संरक्षण पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, सह निदेशक जोनल रिसर्च सेंटर बिरसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, वरिष्ठ वैज्ञानिक-सह-प्रधान कृषि विज्ञान केंद्र, सचिव कृषि उत्पादन बाजार समिति, प्रगतिशील कृषक संघ, एनजीओ प्रतिनिधि, सीआइजी प्रतिनिधि एवं प्रगतिशील किसान उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

