मसलिया थाना क्षेत्र के दलाही में अज्ञात चोरों ने दिया घटना को अंजाम मसलिया. मसलिया थाना क्षेत्र के दलाही गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने चार घरों का ताला तोडकर हजारों के जेवरात व नकदी की चोरी कर ली है. बताया जा रहा है कि बीती रात को दो बंद घरों से नकद, जेवरात व सामान चुराया गया है. वहीं दो अन्य घरों से भी ताला तोड़कर कीमती सामान व नकद लेकर चोर भागने में सफल रहे हैं. गांव की इला लायक देर शाम को घर में ताला लगाकर रिश्तेदार के घर गयी थी. चोरों ने पहले चहारदीवारी के गेट का ताला तोड़ कर अंदर प्रवेश किया. फिर घर के बरामदा समेत ऊपर नीचे के कमरों व सीढ़ी गेट मिलाकर सात ताला तोड़कर घर के अंदर घुस गये. घर में रखे अलमीरा, बक्सा आदि को तोड़ कर पांच हजार नकद व कई कीमती सामान की चोरी कर ली है, उसने यह पांच हजार रुपये को भी किसी तरह ऋण चुकता के लिए जोड़-जोड़ कर जमा किया था. सुधाकर दास के बंद घर में चोरों ने तीन ताला तोड़कर सोने का दो चूड़ियां, चांदी का ब्रेसलेट व 3500 रुपये चुरायी है. जबकि आभा रानी साधु के मुख्य द्वार को काट कर चोर घर के अंदर प्रवेश किया है. घर के अंदर चार ताला तोड़कर कपड़ा दुकान व मुख्य घर में घुसकर चार हजार नकद व नये कपड़े चोरी की है. घर पर महिलाएं ऊपर के कमरों में सोयी थी. भनक तक नहीं लगी. तरुण कुमार दास आंगन में दूसरे कमरे में सोये थे. उनके घर चहारदवारी के पीछे गेट का ताला तोड़कर घर के अंदर घुसकर कमरों का भी ताला तोड़कर घर के कीमती बर्तन की चोरी कर ली है. चोरों के आतंक से लोग भयभीत है. सभी के घर के सामान को जहां-तहां फेंक दिया है. इसकी सूचना पीड़ित परिवारों के सदस्यों ने मसलिया थाना को दी. पुलिस घटनास्थल पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है