दुमका कोर्ट. एमपी-एमएलए की विशेष अदालत में पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव व भाजपा के पूर्व विधायक रणधीर सिंह समेत सभी आरोपियों का बयान दर्ज किया गया, जहां सभी आरोपियों ने विशेष न्यायाधीश सह एसडीजेएम मोहित चौधरी के समक्ष कहा कि उन्हें इस केस में झूठा फंसाया गया है. बता दें कि मामला कि 15 सितंबर 2010 का है. जब देवघर में सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने की मांग को लेकर तत्कालीन झाविमो के विधायक प्रदीप यादव व रणधीर सिंह के नेतृत्व में सड़क जाम किया गया था. जाम को लेकर लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा था. मामले में दंडाधिकारी के रूप में तैनात सूचक श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सुधीर कुमार मोदी ने लोक संपत्ति अधिनियम के तहत 12 नामजद समेत 200 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाया था. केस की अगली तिथि 31 अक्तूबर को निर्धारित की गयी है. घाटशिला से भाजपा उम्मीदवार नहीं उतारे कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को लेकर भाजपा को उम्मीदवार नहीं खड़ा करने की सलाह दी है. कहा कि घाटशिला चुनाव में मुकाबला यूपीए के पक्ष में एकतरफा है. ऐसे में भाजपा को इस उप चुनाव में अपना कैंडिडेट नहीं उतारना चाहिए. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में झारखंड में जितने भी उपचुनाव हुए बीजेपी को हार का मुंह देखना पड़ा है. कहा कि बिहार की जनता परिवर्तन के मूड में है. एनडीए सरकार से त्रस्त है. घाटशिला में हमारी जीत पक्की : रणधीर पूर्व मंत्री व भाजपा नेता रणधीर सिंह ने दावा किया कि घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के साथ-साथ बिहार चुनाव में एनडीए की जीत पक्की है. कहा कि घाटशिला की जनता भाजपा उम्मीदवार को विधायक बनायेगी. बिहार विधानसभा चुनाव के संबंध में उन्होंने कहा कि वहां फिर से जदयू – भाजपा की सरकार बनने जा रही है. इस सरकार ने जनता का विश्वास जीता है. जनता के उम्मीदों पर खरी उतरी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

