दुमका. दुमका शहर के इंडोर स्टेडियम में झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से आयोजित इफ्तारी पार्टी का आयोजन शुक्रवार को किया गया. इफ्तार पार्टी में दुमका के विधायक बसंत सोरेन, शिकारीपाड़ा विधायक आलोक सोरेन मुख्य रूप से उपस्थित थे. इफ्तारी पार्टी के दौरान विधायक कहा कि रमजान में हमें एकता, सद्भावना और आपसी भाईचारे की भावना को मजबूत करना चाहिए. अवसर पर विधायक ने सभी राज्यवासियों को रमजान के महीने की शुभकामनाएं दी. सुखी व समृद्ध जीवन की कामना की. मौके पर दुमका के उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे, दुमका एसपी पीतांबर सिंह खरवार, दुमका एसडीओ कौशल कुमार, डाॅ तुषार ज्योति, झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष शिवा बास्की, झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला के प्रवक्ता अब्दुलसलाम सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है