25 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुराने तालाब को नया दिखाकर चार लाख की निकासी की थी तैयारी

प्रखंड की सात पंचायतों में मनरेगा अंतर्गत संचालित योजनाओं की सामाजिक अंकेक्षण टीम सदस्यों ने किया. जांच में कई गड़बड़ी उजागर हुई हैं. सूचना पट्ट से लेकर अभिलेखों तक में गड़बड़ी पायी गयी.

सामाजिक अंकेक्षण की टीम ने जांच में पकड़ी गड़बड़ी, होगी कार्रवाई प्रतिनिधि, गोपीकांदर प्रखंड की सात पंचायतों में मनरेगा अंतर्गत संचालित योजनाओं की सामाजिक अंकेक्षण टीम सदस्यों ने किया. जांच में कई गड़बड़ी उजागर हुई हैं. सूचना पट्ट से लेकर अभिलेखों तक में गड़बड़ी पायी गई. टायंजोर पंचायत से एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पुराने तालाब को नया बताकर लगभग चार लाख रुपये की निकासी करने की तैयारी की जा रही थी. मामला तलबड़िया गांव का है, जहां गांव के वकील मरांडी के पुराने तालाब को नया तालाब दिखाकर स्वीकृति दिलायी गयी. इसके लिए कागजी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी थी. तालाब के चारों ओर मिट्टी की कटिंग कर इसे नया रूप देने का प्रयास किया गया, ताकि योजना के तहत राशि की निकासी की जा सके. हालांकि मामले का खुलासा होते ही कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. पंचायत के रोजगार सेवक जयवंती टुडू ने बताया कि ठेकेदार द्वारा गलत तरीके से पुराने तालाब को नया दर्शाया गया, जिस स्थान का जियोटैग सर्वे दिखाया गया है, वहां वास्तव में पहले से तालाब मौजूद था. गड़बड़ी को देखते हुए तत्काल प्रभाव से भुगतान रोक दिया गया है. बीपीओ पवन कुमार सिंह ने बताया कि पुराने तालाब को नया दिखाकर योजना का लाभ लेने का प्रयास किया गया है. जांच करायी जायेगी. फिलहाल भुगतान रोका गया है. आगे की कार्रवाई जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel