26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसकेएमयू : एक जून से शुरू होगी यूजी में नामांकन प्रक्रिया, 24 जून तक चांसलर पोर्टल से ऑनलाइन आवेदन

छात्र-छात्राएं निर्धारित तिथि के भीतर चांसलर पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन शुल्क 100 रुपये निर्धारित किया गया है. इस बार विश्वविद्यालय प्रशासन ने सख्त निर्णय लेते हुए यह स्पष्ट कर दिया है कि अंतिम तिथि के बाद पोर्टल पुनः नहीं खोला जाएगा, जिससे शैक्षणिक सत्र में देरी ना हो.

संवाददाता, दुमका. सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय में स्नातक (यूजी) सत्र 2025-29 में नामांकन की प्रक्रिया को लेकर कुलपति प्रो कुनुल कांडिर की अध्यक्षता में बुधवार को वीसी कॉन्फ्रेंस हॉल में नामांकन समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. बैठक में विश्वविद्यालय के विभिन्न पदाधिकारी, डीन, विभागाध्यक्ष एवं महाविद्यालयों के प्राचार्य उपस्थित थे. निर्णय लिया गया कि यूजी नामांकन के लिए चांसलर पोर्टल 1 जून से 24 जून 2025 तक खोला जाएगा. छात्र-छात्राएं निर्धारित तिथि के भीतर चांसलर पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन शुल्क 100 रुपये निर्धारित किया गया है. इस बार विश्वविद्यालय प्रशासन ने सख्त निर्णय लेते हुए यह स्पष्ट कर दिया है कि अंतिम तिथि के बाद पोर्टल पुनः नहीं खोला जाएगा, जिससे शैक्षणिक सत्र में देरी ना हो.

28 जून को प्रकाशित होगी पहली मेरिट लिस्ट :

बैठक में यह भी तय किया गया कि पहली मेरिट लिस्ट 28 जून को प्रकाशित होगी, जिसके आधार पर 1 जुलाई से 17 जुलाई तक संबंधित कॉलेजों में नामांकन लिया जाएगा. वहीं, दूसरी मेरिट लिस्ट 19 जुलाई को जारी की जाएगी और इस सूची के अनुसार 21 जुलाई से 26 जुलाई तक नामांकन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि एक अगस्त से सभी कॉलेजों में नए सत्र की कक्षाएं प्रारंभ कर दी जाएंगी. पिछली बार नामांकन प्रक्रिया में बार-बार तिथि बढ़ाए जाने से सत्र विलंबित हुआ था, जिसे ध्यान में रखते हुए इस बार समयबद्ध रूप से प्रक्रिया पूरी करने का संकल्प लिया गया है. साथ ही यह निर्णय भी लिया गया कि जिन कॉलेजों की संबद्धता समाप्त हो चुकी है, उनमें नामांकन की अनुमति नहीं दी जाएगी. बैठक में यूजी नामांकन के लिए आवश्यक योग्यता एवं पाठ्यक्रमों पर भी विस्तार से चर्चा की गयी. सामान्य कोर्स के साथ-साथ वोकेशनल कोर्स जैसे बीबीए, बीसीए आदि का भी नामांकन किया जाएगा. बैठक में विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू डॉ जैनेन्द्र यादव ने जानकारी दी कि पिछली बार विश्वविद्यालय में लगभग 35000 विद्यार्थियों ने स्नातक पाठ्यक्रमों में नामांकन लिया था. इस बार भी नामांकन की संख्या अच्छी-खासी रहने की संभावना है. उन्होंने बताया कि विभागीय स्तर पर नामांकन को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. बैठक में उन्होंने महाविद्यालयों के प्राचार्यों को निर्देश दिया कि वे कॉलेज स्तर की नामांकन समिति को सुदृढ़ करें, ताकि नामांकन प्रक्रिया सुचारु रूप से संपन्न हो सके.

कॉलेज परिसर में सीएससी से भी फॉर्म भरवाने की सलाह :

डॉ यादव ने छात्रों से अपील की कि वे स्वयं से चांसलर पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करें. यदि कोई छात्र स्वयं आवेदन नहीं कर पाता है, तो महाविद्यालय परिसर में स्थापित कॉमन सर्विस सेंटर से फॉर्म भरवाने की सलाह दी गयी है. उन्होंने चेताया कि बाहरी इंटरनेट कैफे से फॉर्म भरवाने पर कई बार छात्रों को तकनीकी त्रुटियों के कारण परेशानी होती है. उन्होंने बताया कि छात्रों की सुविधा के लिए सभी कॉलेजों में सीएससी सेंटर की व्यवस्था की गयी है, जहां छात्र स्वयं उपस्थित होकर यदि चाहें तो अपने फॉर्म भरवा सकते हैं. ज्ञात हो कि सीबीएसई बोर्ड की बारहवीं का परीक्षा परिणाम कुछ दिन पूर्व जारी किया जा चुका है, लेकिन अभी तक झारखंड बोर्ड का परिणाम घोषित नहीं किया गया है. झारखंड बोर्ड का परिणाम भी जून के पहले सप्ताह में जारी करने की बात कही गयी है. बैठक में प्रतिकुलपति प्रो बिमल प्रसाद सिंह, सीसीडीसी डॉ अब्दुस सत्तार, वित्त पदाधिकारी डॉ संजय कुमार सिन्हा, विज्ञान संकाय के डीन डॉ एसके सिंह, सामाजिक विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के डीन डॉ टीपी सिंह, मानविकी संकाय के डीन डॉ पीपी सिंह, परीक्षा नियंत्रक डॉ जयकुमार साह, पीजी राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ संजीव कुमार सिन्हा, वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ एसएल बोंडाया, संताली विभागाध्यक्ष डॉ सुशील टुडू, समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ सुजीत सोरेन, वाणिज्य विभागाध्यक्ष दीपक कुमार दास, सहायक डीएसडब्ल्यू डॉ पूनम हेम्ब्रम, देवघर कॉलेज, साहिबगंज कॉलेज, एएन कॉलेज दुमका, सेंट जेवियर्स कॉलेज महारो, महिला कॉलेज पाकुड़, मॉडल कॉलेज दुमका तथा डिग्री कॉलेज नाला फतेहपुर के प्राचार्य, सहायक मनोज कुमार आदि शामिल थे.

नामांकन कार्यक्रम:

चांसलर पोर्टल से ऑनलाइन आवेदन- 1 से 24 जून 2025 तक.

पहला मेरिट लिस्ट का प्रकाशन- 28-06-2025

पहला मेरिट लिस्ट का नामांकन- 1 से 17 जुलाई 2025 तक.

दूसरा मेरिट लिस्ट का प्रकाशन- 19-07-2025

दूसरा मेरिट लिस्ट का नामांकन- 21 से 26 जुलाई 2025 तक.

कक्षा शुरू- 1 अगस्त 2025 से.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel