23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसकेएमयू. डॉ राजीव कुमार एक बार फिर से कुलानुशासक नियुक्त

डॉ राजीव कुमार को पूर्व में दिसंबर 2023 में राज्यपाल सचिवालय के निर्देश पर दो वर्षों के लिए प्रॉक्टर नियुक्त किया गया था, जिसका कार्यकाल शनिवार को समाप्त हो रहा था.

दुमका. सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय ने डॉ राजीव कुमार को पुनः विश्वविद्यालय के कुलानुशासक के पद पर नियुक्त किया है. यह नियुक्ति दो वर्ष की अवधि अथवा उनकी सेवानिवृत्ति, जो भी पहले हो, तक के लिए की गयी है. उल्लेखनीय है कि डॉ राजीव कुमार को पूर्व में दिसंबर 2023 में राज्यपाल सचिवालय के निर्देश पर दो वर्षों के लिए प्रॉक्टर नियुक्त किया गया था, जिसका कार्यकाल शनिवार को समाप्त हो रहा था. विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा उनके प्रभावी कार्य निष्पादन को देखते हुए उन्हें एक बार फिर इस महत्वपूर्ण दायित्व के लिए चुना गया है. डॉ राजीव कुमार विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर अंग्रेजी विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं. वे विश्वविद्यालय में कुलसचिव, वित्त पदाधिकारी, विभागाध्यक्ष सहित कई महत्वपूर्ण प्रशासनिक पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं. वर्तमान में वे कुशलतापूर्वक ओएसडी वीसी के रूप में भी कार्यरत हैं. पिछले लगभग दो वर्षों से वे कुलानुशासक के रूप में अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं तथा एक कुशल प्रशासक के रूप में विश्वविद्यालय में प्रतिष्ठा अर्जित की है. वे विवि अधिनियम परिनियम सहित विवि के विरुद्ध विभिन्न न्यायालयों में चल रहे वाद के भी जानकार व्यक्ति माने जाते है. उनके लंबे प्रशासनिक अनुभव को देखते हुए यह नियुक्ति की गयी है. वे विश्वविद्यालय अधिनियम–परिनियम तथा विश्वविद्यालय से संबंधित विभिन्न न्यायालयों में विचाराधीन वादों के जानकार माने जाते हैं. साथ ही उनके दीर्घ एवं समृद्ध प्रशासनिक अनुभव को ध्यान में रखते हुए यह नियुक्ति की गयी है. गौरतलब है कि विश्वविद्यालय परिनियम के तहत प्रॉक्टर की नियुक्ति का अधिकार कुलपति को प्राप्त है. इसी अधिकार का प्रयोग करते हुए कुलपति प्रो कुनुल कांडिर ने डॉ राजीव कुमार को पुनः प्रॉक्टर नियुक्त किया है. इस संबंध में पुनर्नियुक्ति की अधिसूचना कुलसचिव डॉ राजीव रंजन शर्मा द्वारा शनिवार को जारी कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel