संवाददाता, दुमका. सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के विभिन्न अंगीभूत व सम्बद्ध कॉलेजों में जल्द ही स्नातक सत्र-2025-29 के लिए नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ होने वाली है. इसको लेकर विश्वविद्यालय स्तर पर तैयारियां तेज़ कर दी गयी हैं. विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू डॉ जैनेन्द्र यादव ने कुलपति प्रो कुनुल कंदीर के निर्देश पर यूजी नामांकन हेतु विश्वविद्यालय स्तरीय प्रवेश समिति का गठन कर दिया है. इस समिति की अध्यक्ष स्वयं कुलपति प्रो कुनुल कंदीर हैं, जबकि सदस्य सचिव डीएसडब्ल्यू डॉ जैनेन्द्र यादव हैं. समिति में प्रतिकुलपति प्रो बिमल प्रसाद सिंह, विज्ञान संकाय के डीन डॉ एसके सिंह, सामाजिक विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के डीन डॉ टीपी सिंह, मानविकी संकाय के डीन डॉ पीपी सिंह, परीक्षा नियंत्रक डॉ जयकुमार साह, पीजी राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ संजीव कुमार सिन्हा, वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ एसएल बोंडया, संताली विभागाध्यक्ष डॉ सुशील टुडू, समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ सुजीत सोरेन, वाणिज्य विभागाध्यक्ष दीपक कुमार दास, सहायक डीएसडब्ल्यू डॉ पूनम हेम्ब्रम के साथ-साथ देवघर कॉलेज, साहिबगंज कॉलेज, एएन कॉलेज दुमका, सेंट जेवियर्स कॉलेज महारो, महिला कॉलेज पाकुड़, मॉडल कॉलेज दुमका और डिग्री कॉलेज नाला फतेहपुर के प्राचार्यों को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है. ज्ञात हो कि सीबीएसई बोर्ड द्वारा इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है, जबकि झारखंड एकेडमिक काउंसिल का परिणाम अभी प्रतीक्षित है. ऐसे में यह माना जा रहा है कि जैक बोर्ड का परिणाम जारी होते ही चांसलर पोर्टल के माध्यम से विश्वविद्यालय में स्नातक नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी.
इस संबंध में डीएसडब्ल्यू डॉ जैनेन्द्र यादव ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के सफल संचालन हेतु सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं. कुलपति के निर्देशानुसार नामांकन समिति का गठन कर दिया गया है और जल्द ही चांसलर पोर्टल खोलने का निर्णय नामांकन समिति की बैठक कर ली जाएगी. डॉ यादव ने जानकारी दी कि वर्तमान में विश्वविद्यालय के अंतर्गत 27 अंगीभूत महाविद्यालय और 14 संबद्ध महाविद्यालय हैं, जिनमें चांसलर पोर्टल के माध्यम से स्नातक नामांकन की प्रक्रिया संपन्न करायी जाएगी.————
इन कॉलेजों में होना है नामांकन-
अंगीभूत महाविद्यालय
————-एसपी कॉलेज, दुमका
एसपी महिला कॉलेज, दुमकादेवघर कॉलेज, देवघर
एएस कॉलेज, देवघरआरडी बाजला महिला कॉलेज, देवघर
मधुपुर कॉलेज, मधुपुरकेकेएम कॉलेज, पाकुड़
साहिबगंज कॉलेज साहिबगंजबीएसके कॉलेज, बरहरवा एसआरटी कॉलेज, धमडी
जामताड़ा कॉलेज, जामताड़ागोड्डा कॉलेज, गोड्डा
मिल्लत कॉलेज, परसामॉडल कॉलेज, पाकुड़
मॉडल कॉलेज, साहिबगंजमॉडल कॉलेज, दुमका
मॉडल महाविद्यालय, पालोजोरी, देवघरमॉडल महाविद्यालय, गोड्डा
महिला कॉलेज, पाकुड़महिला कॉलेज, साहिबगंज
डिग्री कॉलेज, नाला (फतेहपुर)डिग्री कॉलेज, महागामा
डिग्री कॉलेज, शिकारीपाड़ाडिग्री कॉलेज, जरमुंडी
डिग्री कॉलेज, महेशपुरमहिला कॉलेज, सारठ
महिला कॉलेज, मधुपुर==============
संबद्ध महाविद्यालय:एएन कॉलेज, दुमका एसबीएसएसपीएसजे कॉलेज, पथरगामा.
महिला कॉलेज, गोड्डाडॉ जेएम कॉलेज, जसीडीह
शिकारीपाड़ा कॉलेज, शिकारीपाड़ाजामताड़ा संध्या महिला कॉलेज, जामताड़ा
जेजेएस कॉलेज, मिहिजामएमजी कॉलेज, रानीश्वर, दुमका
डिग्री कॉलेज, नाला, जामताड़ाबीएलएनएल बोहरा कॉलेज, राजमहल
बीएसए महिला कॉलेज, बरहेट, साहिबगंजभागवत झा आज़ाद कॉलेज, कुंडहित
सेंट ज़ेवियर्स कॉलेज, महारो, दुमकाशिबू सोरेन जनजातीय डिग्री कॉलेज, बोरियो, साहिबगंज
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है