वारदात. गोपीकांदर थाना क्षेत्र के कारुडीह पहाड़िया टोला की घटना प्रतिनिधि, गोपीकांदर गोपीकांदर थाना क्षेत्र के कारुडीह पहाड़िया टोला निवासी उर्मिला महारानी और मिठुन देहरी के बंद घर में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. उर्मिला महारानी ने बताया कि चोरों ने उनके घर के छिटकनी को तोड़ कर अंदर टीना बक्सा में रखा हुआ चांदी का पायल चार भर का, बच्ची के लिए गले का माला दो भर का और कांसा थाली, पीतल गिलास, आवास का आया पैसा 30 हजार रुपये नकद चुरा लिये. यह घटना तब हुई, जब वह पति के साथ मायके गयी थी. वापस ससुराल पहुंचने के बाद दरवाजा का छिटकनी टूटा देख होश उड़ गये. इस घटना से परिवार के सदस्य डरे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि वे घरों के अंदर घुसकर चोरी कर रहे है. ग्रामीणों ने चिंता जतायी है कि अगर इसी तरह चोरियां होती रही तो वे अपना सामान कहां रखेंगे. उर्मिला महारानी ने गोपीकांदर थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. उन्होंने चोरों को पकड़ने और चोरी का सामान वापस दिलाने का अनुरोध किया है. थाना प्रभारी सुमित कुमार भगत ने बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

