दुमका. कांग्रेस के झारखंड प्रभारी के राजू ने मंगलवार को दुमका में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घोषणा की कि राज्यभर में वोट चोरी को लेकर बड़े पैमाने पर हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि भाजपा ने एक साजिश के तहत जनता के बहुमूल्य वोटों की चोरी की है. इस षड्यंत्र को बेनकाब करने के लिए कांग्रेस गांव-गांव और वार्ड-वार्ड तक जाएगी. जन-जन को इस सच्चाई से अवगत कराया जाएगा कि किस तरह लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ हुआ है. श्री राजू ने बताया कि हस्ताक्षर अभियान का लक्ष्य एक मिलियन लोगों तक पहुंचने का है और हस्ताक्षर इलेक्शन कमीशन और भारत सरकार को सौंपे जाएंगे. यह अभियान ग्रामीण और शहरी दोनों स्तरों पर चलाया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोग जुड़ें और भाजपा की सच्चाई सामने आ सके. इससे पहले कांग्रेस के झारखंड प्रभारी के राजू ने दुमका में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं की उच्चस्तरीय बैठक की. बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, विधायक दल के नेता प्रदीप यादव, पूर्व सांसद सुबोधकांत सहाय, पूर्व सांसद फुरकान अंसारी समेत संताल परगना प्रमंडल के सभी जिलाध्यक्ष और वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. बैठक में चर्चा हुई कि कांग्रेस को गांव-गांव तक कैसे मजबूत बनाया जाए और जनता तक पार्टी की नीतियां और कार्यक्रम पहुंचाए जाएं. के राजू ने कहा कि पार्टी संगठन को निचले स्तर तक ले जाने से ही आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनावों में कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्टियों को मजबूती मिलेगी. उन्होंने पार्टी नेताओं को कहा कि वे जनता से जुड़कर कांग्रेस के पक्ष में माहौल तैयार करें और जमीनी स्तर पर संगठन को सक्रिय बनाएं.
बिहार में टिकट बंटवारे को लेकर कोई अड़चन नहीं :
झारखंड विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कहा कि बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में राजद के साथ सीट बंटवारे को लेकर किसी भी प्रकार की अड़चन नहीं है. उन्होंने बताया कि सीट बंटवारे को लेकर गठबंधन के सभी सहयोगी दलों में सहमति बन चुकी है. प्रदीप यादव ने विश्वास जताया कि बिहार में कांग्रेस और राजद का गठबंधन भारी सफलता हासिल करेगा और पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगा. उन्होंने कहा कि भाजपा और उसकी सहयोगी पार्टियां केवल भ्रम फैलाने का काम कर रही हैं, लेकिन जनता महागठबंधन के साथ है. प्रदीप यादव ने यह भी कहा कि झारखंड की तरह बिहार में भी गठबंधन की सरकार लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेगी और विकास कार्यों को तेज गति देगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

