गोपीकांदर. गोपीकांदर प्रखंड के शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सुरेंद्र हेंब्रम ने तीन शिक्षकों से परीक्षा में लापरवाही बरतने के कारण स्पष्टीकरण मांगा है. इसके साथ ही उन्होंने तत्काल प्रभाव से तीनों शिक्षकों का मानदेय भी स्थगित कर दिया है. बीइइओ ने बताया कि नव साक्षर भारत कार्यक्रम के तहत सभी विद्यालयों में 21 सितंबर से बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मकता परीक्षा का आयोजन किया जाना था. परीक्षा रविवार को निर्धारित की गयी थी. लेकिन उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय दुबराजपुर के सचिव ढेना मुर्मू, सहायक अध्यापक सुजाता बास्की और सिद्धपहाड़ी विद्यालय के सचिव शिवनारायण गृही ने परीक्षा प्रश्न पत्र ही नहीं उठाया. आरोप है कि तीनों शिक्षकों ने न तो परीक्षा की तैयारी की और न ही नव साक्षरों को परीक्षा में भाग लेने के लिए प्रेरित किया, जिससे परीक्षा बाधित हो गयी. बीइइओ ने कहा कि यह विभागीय आदेश की सीधी अवहेलना है. शिक्षकों की गंभीर लापरवाही को दर्शाता है. तीनों शिक्षकों से अलग-अलग स्पष्टीकरण मांगा गया है. बीइइओ ने स्पष्ट कहा कि यदि संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो चार प्रतिशत वार्षिक वृद्धि काटने की अनुशंसा की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

