शिकारीपाड़ा. प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में पंचायत समिति की बैठक शनिवार को आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता प्रमुख हुदू मरांडी ने की. बैठक में सभी विभागों की कार्यों की समीक्षा की गयी. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ देवानंद मिश्रा ने प्रखंड में 2 अक्टूबर तक चलनेवाले स्वस्थ नारी सशक्त समाज अभियान, आयुष्मान कार्ड, आभा कार्ड आदि की जानकारी दी. साथ ही पंचायत समिति सदस्यों से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में महिलाओं को भेजने व जांच करवाने के लिए प्रेरित करने की अपील की. उन्होंने सदस्यों से रक्तदान करने की भी अपील की. कहा कि हर स्वस्थ व्यक्ति द्वारा तीन माह के उपरांत रक्तदान किया जा सकता है. सदस्यों ने धान की फसल में कीड़ा लगने का मुद्दा उठाया. बीटीएम सुशीला टुडू ने बताया कि 5 रुपये स्प्रे शुल्क लेकर दवा का छिड़काव किया जा रहा है. शिक्षा विभाग के बीपीओ नयन कुमार हेरेंज ने बताया कि 8वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के बीच 450 साइकिल का वितरण किया गया है तथा शेष छात्र-छात्राओं के बीच दुर्गा पूजा के बाद वितरण किया जाएगा. इस क्रम में सदस्यों ने कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय में नामांकन की प्रक्रिया के संबंध में जानकारी मांगी. इसपर बीडीओ एजाज आलम ने बताया कि अनाथ बच्ची, एकल अभिभावक, बीपीएल परिवार, छितिज बच्चे को प्राथमिकता देते हुए सूची तैयार की जाती है. प्रमुख ने अनियमित बिजली आपूर्ति व प्रखंड में लचर व्यवस्था के लिए बिजली विभाग के प्रतिनिधि को फटकार लगायी. बैठक में वनपाल या वन विभाग के प्रतिनिधि के उपस्थित नहीं होने को लेकर वनपाल से स्पष्टीकरण की मांग करने का निर्देश बीडीओ को दिया. मौके पर विधायक प्रतिनिधि लाल मोहम्मद, एलइओ तेरेसा मुर्मू, प्रभारी बीपीआरओ संजीव कुमार, बीपीओ संदीप कुमार व कुमार प्रणव, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक तथा पंचायत समिति सदस्यगण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

