प्रतिनिधि, रानीश्वर प्रखंड सभागार में बीडीओ सह सीडीपीओ राजेश कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका और पोषण सखियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में श्री सिन्हा ने सभी कर्मियों को निर्देश दिया कि वे आंगनबाड़ी केंद्र समय पर खोलें और बंद करें, तथा बिना अनुमति अनुपस्थित पाए जाने पर कार्रवाई की जायेगी. बैठक में गर्भवती, धात्री और छह माह से छह वर्ष तक के बच्चों के एफआरएस (चेहरे की पहचान प्रणाली) के माध्यम से आधार लिंकिंग कार्य की प्रगति की समीक्षा की गयी. इस दौरान कुमिरदहा-1, कारीकादर और आसनबनी-4 केंद्रों की प्रगति असंतोषजनक पायी गयी, जिसके सेविकाओं से स्पष्टीकरण मांगा गया. वहीं, सात सहायिका और दो पोषण सखियां बिना अनुमति अनुपस्थित रहीं, जिनसे भी जवाब तलब किया गया है. बैठक में पोषण वाटिका निर्माण और केंद्रों के मरम्मत कार्य की जानकारी भी ली गयी. बैठक में महिला पर्यवेक्षिका और कार्यालय कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

