प्रतिनिधि, दुमका दुमका परिसदन में शुक्रवार शाम आयोजित बैठक में विधायक आलोक कुमार सोरेन की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण कार्य सूची पर चर्चा की गयी. बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी, परिषद प्रतिनिधि, प्रभारी प्राचार्य अनीता कुमारी, शिक्षक प्रतिनिधि रेजीना मुर्मू सहित अन्य मौजूद थे. बैठक की शुरुआत में गत बैठक की कार्यवाही को सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया. इसके बाद परिषद के अध्यक्ष पद के लिए प्रक्रिया के तहत विधायक आलोक कुमार सोरेन को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया. शिक्षाविद प्रवीर कुमार सोरेन को परिषद सदस्य के रूप में चयनित किया गया. पदेन जिला शिक्षा पदाधिकारी दुमका भूतनाथ रजवार को सचिव चुना गया. परिषद ने प्रस्ताव पारित करते हुए निर्देश दिया कि बैठक की संपूर्ण कार्यवाही एवं प्रस्ताव की प्रति अनुमोदन के लिए जैक रांची भेजी जाये. यह भी तय हुआ कि भविष्य में बैठक संचालन सचिव एवं प्राचार्य के संयुक्त हस्ताक्षर से किया जायेगा. बैठक का समापन विधायक आलोक कुमार सोरेन द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

