10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ताइक्वांडो में शैलाजीत व एनी तबिता मुर्मू ने मारी बाजी

15वीं इंडोर प्रतियोगिता. दूसरे दिन के विभिन्न खेलों में दिखा जोश, आइजी ने बढ़ाया हौसला

दुमका. दुमका के इंडोर स्टेडियम में चल रहे 15वीं इंडोर प्रतियोगिता के दूसरे दिन मुख्य अतिथि संताल परगना प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने आयोजित विभिन्न खेलों का अवलोकन किया. उन्होंने खिलाड़ियों को खेल के प्रति लगन, अनुशासन और ईमानदारी से आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दीं. जिला खेलकूद संघ के सचिव उमाशंकर चौबे ने आइजी का स्वागत मेमेंटो भेंट कर किया. आइजी शैलेंद्र सिन्हा ने कैरम बोर्ड पर हाथ आजमाकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया. प्रतियोगिता के तहत ताइक्वांडो में फ्रेशर बालिका वर्ग में शैलाजीत प्रथम, विप्रा श्री द्वितीय, सुहानी मोदी तृतीय, जूनियर फेदर बालिका वर्ग: एनी तबिता मुर्मू प्रथम, श्रेया जायसवाल द्वितीय, सौम्या दत्त तृतीय, सब-जूनियर बालक वर्ग: श्रीजेश यादव प्रथम, रुद्रजीत मुर्मू द्वितीय, नीलय जीवान तृतीय रहे. वहीं शतरंज के पुरुष वर्ग में दूसरे चक्र के बाद घनश्याम प्रसाद साह शीर्ष पर व राजेश कुमार मिश्रा दो अंक के साथ प्रतियोगिता में बने हैं. बालक वर्ग में चौथे राउंड के बाद अनिकेत कुमार व अभिनव आर्यन शीर्ष पर, जबकि राहुल हेंब्रम, रमन राज, आयुष अग्रवाल, लकी कुमार, दीप लायक, साहित्य कुमार, विवेक भारती, निशि कुमार, सक्षम कुमार प्रतियोगिता में कायम हैं. जबकि बैडमिंटन के बालक सिंगल अंडर-15 के फाइनल मुकाबले में जेडी बास्की विनर व सार्थक जायसवाल रनर रहे. बालिका सिंगल अंडर-11: रूहानी पोद्दार विनर, अवनि कुमारी रनर रहीं. बालक सिंगल अंडर-11: दिव्यांशु राज विनर, वीरभद्र शर्मा रनर रहे. कैरम बोर्ड में बॉयज जूनियर वर्ग मो अरहान युवी फाइनल में, मोहम्मद आसिफ, विभूति कुमार सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं, जबकि पुरुष डबल्स में रियाज, सुरेंद्र मरांडी व चेतन-नितिन सेमीफाइनल में, मनीष कुमार व अभिषेक झा फाइनल में पहुंच गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel