एसी ब्लास्ट से सरैयाहाट बीडीओ कार्यालय में लगी आग, फर्नीचर जलकर खाक
बीडीओ चेंबर में एसी ब्लास्ट से लगी आगकुर्सी, टेबल व दस्तावेज जलकर नष्ट, सीलिंग भी क्षतिग्रस्तहोमगार्ड की तत्परता से टला बड़ा हादसा
बैंक व सीएचसी से मंगवाए गए अग्निशमन यंत्रतकनीकी खराबी के कारण एसी ब्लास्ट होने की आशंका
प्रतिनिधि, सरैयाहाट (दुमका)सरैयाहाट प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बीडीओ चेंबर में बुधवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे एसी ब्लास्ट होने से आग लग गयी. घटना में चेंबर के अंदर रखी कुर्सी, टेबल, दस्तावेज और अन्य सामग्री जलकर राख हो गयी. हालांकि, कर्मियों की तत्परता से आग पर समय रहते काबू पा लिया गया, जिससे बड़ी घटना टल गयी. जानकारी के अनुसार, सुबह कार्यालय खुलने के समय होमगार्ड ने बीडीओ चेंबर की खिड़की से धुआं निकलते देखा. उसने तुरंत शोर मचाया, जिसके बाद सभी कर्मी मौके पर पहुंचे. उसी दौरान सीओ सह प्रभारी बीडीओ राहुल कुमार शानू भी पहुंचे और तत्काल बिजली कनेक्शन कटवाया गया. आनन-फानन में बैंक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) से अग्निशमन यंत्र मंगवाकर आग बुझाने का प्रयास किया गया. लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. बिजली मिस्त्री की जांच में पता चला कि एसी में तकनीकी खराबी के कारण ब्लास्ट हुआ, जिससे आग लगी. आग से पूरे चेंबर की सीलिंग भी जल गयी. शार्ट सर्किट होने से एमसीबी गिर जाता है. जिससे बिजली कट हो जाती है. इसलिए एसी में तकनीकी खराबी होने के कारण ब्लास्ट हुआ. होमगार्ड की सजगता से बड़ा हादसा टल गया.
कोट
आग लगने की सूचना मिलते ही कार्यालय पहुंचा. खिड़की से धुआं निकल रहा था. आनन-फानन में बैंक और सीएचसी से अग्निशमन यंत्र मंगवाया गया, जिससे आग पर काबू पाया गया. संयोग से मैं उस समय चेंबर में नहीं था, नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी. दो अग्निशमन यंत्र मंगाने का निर्देश दिया गया.
-राहुल कुमार शानू, अंचलाधिकारी सह प्रभारी बीडीओ, सरैयाहाट================
फोटोडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

