15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सहिया को मिले 18 हजार मानदेय व 20 लाख का बीमा : संरक्षक

सहिया कर्मचारी संघ की प्रखंड इकाई की बैठक प्रखंड अध्यक्ष रीना कुमारी की अध्यक्षता में बुधवार को प्रखंड कार्यालय परिसर रामगढ़ में आयोजित की गयी.

प्रतिनिधि, रामगढ़ झारखंड प्रदेश स्वास्थ्य सहिया कर्मचारी संघ की प्रखंड इकाई की बैठक प्रखंड अध्यक्ष रीना कुमारी की अध्यक्षता में बुधवार को प्रखंड कार्यालय परिसर रामगढ़ में आयोजित की गयी. इसमें उपस्थित स्वास्थ्य सहियाओं को संबोधित करते हुए संघ के जिला संरक्षक विजय कुमार दास ने कहा कि स्वास्थ्य सहिया सरकार का महत्वपूर्ण अंग हैं. स्वास्थ्य सुविधाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य इन्हीं के माध्यम से होता है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सहियाओं को उनके कार्य का उचित मानदेय नहीं मिलता. इसके समाधान के लिए उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री से मांग की कि समान काम के लिए समान वेतन लागू करते हुए स्वास्थ्य सहियाओं को 18 हजार रुपये मासिक मानदेय दिया जाये. बैठक में अन्य मांगों पर भी चर्चा हुई. वक्ताओं ने कहा कि सरकार की स्वास्थ्य सहियाओं की मुख्य मांगों में शामिल हैं. प्रत्येक स्वास्थ्य सहिया को मोबाइल फोन प्रदान किया जाए, 20 लाख रुपये की बीमा योजना लागू की जाए, अनुकंपा के तहत स्वास्थ्य सहियाओं के आश्रितों को तृतीय या चतुर्थ वर्गीय नौकरी दी जाए, सेवानिवृत्ति के बाद स्वास्थ्य सहियाओं को 10 हजार रुपए मासिक पेंशन मिले, पूर्व की तरह मंथली रिपोर्ट प्रखंड कार्यालय में जमा कराई जाए, कोविड-19 और परिवार नियोजन में किए गए कार्यों के लिए प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाए. बैठक में लालमुनी हांसदा, अलका देवी, पिंकी देवी, सूरजमुखी किस्कू, प्रमिला सोरेन सहित प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के गांवों की स्वास्थ्य सहियाएं शामिल थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel