गुहियाजोरी- रामगढ़ मार्ग में चांदनी चौक के पास हादसा प्रतिनिधि, रामगढ़ गुहियाजोरी- रामगढ़ मुख्य मार्ग में शुक्रवार की सुबह कड़बिंधा के चांदनी चौक मोड़ के पास आलू लदा 407 ट्रक पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है. ट्रक के चालक तथा खलासी बाल-बाल बच गये हैं. आलू लदा ट्रक पश्चिम बंगाल से गोड्डा जिले के ललमटिया जा रहा था. इसी क्रम में चांदनी चौक मोड़ के पास अनियंत्रित होकर बीच रोड पर पलट गया. ट्रक में 100 पैकेट आलू लोड थे. दुर्घटना की सूचना पाकर जब तक रामगढ़ थाने की पुलिस दुर्घटना स्थल पर पहुंची तब तक आस-पास के ग्रामीण 25 पैकेट आलू उठाकर ले जा चुके थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

