प्रतिनिधि, काठीकुंड काठीकुंड थाना क्षेत्र के नयाडीह स्थित बस पड़ाव के पास मुख्य मार्ग पर कार ने अपने आगे चल रही बस को पीछे से टक्कर मार दी. ठोकर लगने से टोयटा कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि, हादसे में किसी प्रकार की कोई हताहत नहीं हुई. जानकारी के अनुसार, प्रखंड के ही विक्की अंसारी की कार (JH 04 AD 9370) चालक प्रकाश कुमार साह लेकर दुमका जा रहे थे. इसी क्रम में नयाडीह बस पड़ाव के समीप आगे चल रही महादेव बस (JH 01 FM 0179) ने अचानक ब्रेक लगा दी. इसके बाद कार पीछे से टकरा गयी. हादसे की सूचना मिलते ही एसआइ मानकी हाइबुरू मौके पर पहुंचे. दोनों वाहनों को जब्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

