गोपीकांदर. गोपीकांदर थाना क्षेत्र कोयदा जंगल के पास बोलेरो (JHO4D 9599) असंतुलित होकर सखुआ पेड़ से टकरा गयी. टक्कर से बोलेरो क्षतिग्रस्त हो गयी. बोलेरो मलिक कॉर्नेलुश मरांड़ी थाना क्षेत्र के छत्तरचुंआ का रहनेवाला है. बताया कि चालक सालम मरांड़ी बोलेरो लेकर रिश्तेदार के घर झूठीचापड़ जा रहा था. कोयदा जंगल के पास नियंत्रण खो देने से सखुआ पेड़ में जोरदार टक्कर हो गयी. चालक को हल्की चोट आयी है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर पंचम लाल ने चालक को छुट्टी दे दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है