साहिबगंज-गोविंदपुर मुख्य मार्ग में खैरबनी पुल के पास घटना प्रतिनिधि, काठीकुंड साहिबगंज-गोविंदपुर मुख्य मार्ग में अज्ञात वाहन की चपेट में आकर युवक की मौत हो गयी. घटना रविवार सुबह करीब पांच से छह बजे के बीच मुख्य मार्ग स्थित काठीकुंड थाना क्षेत्र के खैरबनी पुल के पास हुई. खबर लिखे जाने तक युवक की शिनाख्त नहीं हो पायी थी. शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को शव गृह में रखा गया है. 72 घंटे के अंदर पहचान नहीं होने की स्थिति में शव का अंतिम संस्कार कर दिया जायेगा. दूसरे सड़क हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. मुख्य मार्ग स्थित थाना क्षेत्र के राजू होटल के पास से प्रखंड के आसनपहाड़ी गांव का 17 वर्षीय करण मिर्धा बाइक से गुजर रहा था. इसी क्रम में बोलेरो की चपेट में आ गया. स्थानीय पुलिस द्वारा घायल को सीएचसी काठीकुंड ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद घायल को बेहतर इलाज के लिए पीजेएमसीए दुमका रेफर कर दिया गया. घायल के चेहरे, पेट व सीने में गंभीर चोट आयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है