21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Road Accident In Dumka: दुमका में छड़ लदा ट्रैक्टर पलटने दो मजदूरों की मौत, ट्रैक्टर और छड़ जब्त

Road Accident In Dumka: दुमका के सरैयाहाट गादीझोपा मुख्य सड़क पर चंपागढ़ के पास छड़ लदा ट्रैक्टर पलटने से दो युवकों की मौत हो गयी. पुलिस ने ट्रैक्टर और छड़ को जब्त कर लिया है.

Road Accident In Dumka: सरैयाहाट (दुमका)-दुमका जिले के सरैयाहाट गादीझोपा मुख्य सड़क पर चंपागढ़ के पास छड़ लदा ट्रैक्टर पलटने से दो युवकों की मौत हो गयी. यह घटना शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे की है. गादीझोपा गांव के हीरा चौधरी के ट्रैक्टर पर छड़ लोड कर ये लोग सरैयाहाट जा रहे थे. इसी क्रम में चंपागढ़ के समीप अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर एक गहरी खाई में पलट गया. इस घटना में ट्रैक्टर पर बैठे दो युवक गिर गये और नीचे दब गये. इससे दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद चालक (ड्राइवर) फरार हो गया.

हादसे में बुझ गया इकलौता चिराग


ट्रैक्टर पलटने की जोरदार आवाज सुन कर आसपास के ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों व वहां से गुजर रहे राहगीरों ने ट्रैक्टर हटाकर दोनों युवकों को बचाने का प्रयास किया, परंतु तब तक काफी देर हो चुकी थी. मृतक जीतलाल टुडू (20 वर्ष) गादीझोपा गांव का रहने वाला था. वहीं महेश सोरेन (21 वर्ष) बिहार के जयपुर थाना स्थित पंचरूखी गांव का बताया जाता है. महेश सोरेन घर का एकलौता चिराग था. परिजन दहाड़ मारकर रो रहे थे. वह घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य भी था.

ट्रैक्टर एवं छड़ जब्त


घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ताराचंद अपने सहयोगियों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया. वहीं ट्रैक्टर एवं छड़ को जब्त कर लिया गया. हालांकि कुछ देर के लिए मृतक के परिजन पुलिस को शव ले जाने के लिए रोक रहे थे, लेकिन थाना प्रभारी के समझाने के बाद शव को थाना लाया गया. दोनों युवकों की मौत के बाद दोनों के घर में मातम छा गया है. परिजनों का रो-रोकर हाल बुरा है. शव के थाना पहुंचते ही लोगों की भीड़ लग गयी थी. इस संबंध में थाना प्रभारी ताराचंद ने बताया कि ट्रैक्टर और उस पर लदे छड़ को जब्त कर थाना लाया गया है. मामले में ट्रैक्टर के मालिक पर प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. सरकारी प्रावधान के तहत मृतक के परिजन को सहायता राशि दिलायी जाएगी.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Budget 2025: सदन में गूंजा शिशु हत्या का मामला, MLA अरूप चटर्जी ने की ये मांग

ये भी पढ़ें: मंईयां सम्मान योजना की लाभुक हैं तो जल्द कर लें ये काम, नहीं देने हैं पैसे, रांची डीसी ने दी ये चेतावनी

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel