Maiya Samman Yojana: रांची-रांची के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री ने झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों से कहा है कि वे अपना भौतिक सत्यापन (फिजिकल वेरिफिकेशन) अवश्य कराएं. सत्यापन प्रपत्र निःशुल्क है. आंगनबाड़ी सेविका से संपर्क कर सत्यापन प्रपत्र ले सकती हैं. उन्होंने सत्यापन के लिए किसी भी स्तर पर पैसे की मांग किए जाने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है. आज इस योजना के संबंध में सहायक निदेशक (सामाजिक सुरक्षा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी), सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारियों एवं सीडीपीओ के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उन्होंने बैठक करते हुए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए.
पैसे वसूलने की शिकायत पर होगी सख्त कार्रवाई
झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना में लाभुकों से भौतिक सत्यापन के नाम पर राशि वसूलने की मिल रही शिकायत पर उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री ने सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि सत्यापन के लिए सेविका या अन्य के द्वारा राशि वसूलने की शिकायत मिलने पर संबंधित एलएस एवं सीडीपीओ पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने लाभुकों से योजना अंतर्गत सत्यापन के लिए पैसों की मांग किए जाने पर अबुआ साथी (943032880) या विभिन्न प्रखंडों के लिए बनाए गए अबुआ ग्र्रुप पर जानकारी देने की बात कही.
लोगों को सही जानकारी दें पदाधिकारी-मंजूनाथ भजंत्री
मंईयां योजना के लाभ को लेकर कई लोग प्रखंड एवं अंचल कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं. इस पर उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री ने संबंधित पदाधिकारियों को कहा कि झारखंड मंईयां सम्मान योजना के लिए जिनका नाम सूची में नहीं है, उन्हें पूरी जानकारी आवश्यक रूप से दें. लोगों को विश्वास और साकारात्मकता के साथ उचित जानकारी दें.
ये भी पढ़ें: Ranchi Bandh 2025: रांची बंद के दौरान उपद्रव करना पड़ेगा महंगा, कड़ी कार्रवाई की चेतावनी
ये भी पढ़ें: Chatra News: चतरा में जुड़वा बच्चों के साथ आग में जिंदा जली महिला, गांव में पसरा मातम