19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डाक पार्सल वाहन की चपेट में आकर साहिबगंज के युवक की मौत, महिला रेफर

साहिबगंज-गोविंदपुर मुख्य पथ स्थित काठीकुंड थाना क्षेत्र के नयाडीह गांव के पास हुई घटना

काठीकुंड. साहिबगंज-गोविंदपुर मुख्य पथ स्थित काठीकुंड थाना क्षेत्र के नयाडीह गांव के पास डाक पार्सल वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी, जबकि बाइक में सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. हालांकि घटनास्थल से गंभीर रूप से घायल दोनों जन को प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया गया था. साहिबगंज जिले के झिकटिया निवासी 35 वर्षीय अविनाश स्वर्णकार वीरभूम जिले के बलिया पलसा निवासी रूपाली खातून के साथ एक ही बाइक से दुमका की ओर से लौट रहे थे. इसी क्रम में नयाडीह स्थित सनमत अस्पताल के समीप विपरीत दिशा से आ रही पार्सल वाहन से जबरदस्त टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पार्सल वाहन का आगे का शीशा टूट गया. दोपहिया वाहन के भी आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. काठीकुंड पुलिस के एसआइ केदारनाथ पूर्ति ने पुलिस बल व स्थानीय ग्रामीणों की मदद से तुरंत दोनों घायलों को कल्याण अस्पताल पहुंचाया. घटना में जहां अविनाश के पैर व चेहरे में चोट आयी थी. महिला के भी सिर में गंभीर चोट आयी. दोनों बेहोशी की अवस्था में थे. घायलों की नाजुक स्थिति को देखते हुए दोनों का प्राथमिक इलाज करते हुए तुरंत पीजेएमसीए रेफर कर दिया गया, जहां अविनाश स्वर्णकार की मौत हो गयी. चालक मौके से भाग निकला. वाहनों के रुकने से कुछ देर के लिए बनी जाम की स्थिति को थाना प्रभारी त्रिपुरारी कुमार ने नियंत्रित करते हुए आवागमन बहाल कराया. श्री कुमार ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें