10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रावणी मेला में आनेवाले श्रद्धालुओं के सुविधार्थ तैयारी की समीक्षा

बासुकिनाथ में यादव धर्मशाला प्रबंधन समिति की बैठक हुई. श्रावणी मेला में आनेवाले श्रद्धालुओं के सुविधार्थ तैयारी की समीक्षा की गयी.

बासुकिनाथ. यादव धर्मशाला प्रबंधन समिति की बैठक बासुकिनाथ में रविवार को धर्मशाला के अध्यक्ष प्रदीप कुमार यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में श्रावणी मेला को ध्यान में रखते हुए आने वाले श्रद्धालुओं के सुविधार्थ सभी तैयारियों की समीक्षा की गयी. धर्मशाला के खाली कमरों को मेला के पूर्व आवंटित करने को लेकर चर्चा की गयी. दुकान के आवंटन में समाज के लोगों को प्राथमिकता देने और भाड़ा बढ़ाने पर विचार किया गया. बढ़ती महंगाई को देखते हुए धर्मशाला मंदिर के पंडित, मैनेजर, सफाई कर्मी और स्वीपर के मानदेय में बढ़ोतरी का निर्णय लिया गया. पेयजल की व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए नए बोरिंग में अतिशीघ्र मोटर लगाने का निर्णय लिया गया. धर्मशाला के होल्डिंग टैक्स आदि भुगतान के लिए सचिव मृगेंद्र यादव और तारणी प्रसाद यादव को अधिकृत किया गया. श्रावणी मेला के मद्देनजर अगले दो महीने सावन और भादो में होने वाली मासिक बैठक को स्थगित करने का निर्णय लिया गया. मौके पर उपाध्यक्ष सत्यनारायण यादव, सचिव मृगेंद्र यादव, संयुक्त सचिव डॉ अमरेंद्र कुमार यादव, कोषाध्यक्ष मणिकांत लायक, अनंतलाल पंजियारा, सोमनाथ यादव, नंदलाल यादव, तारणी प्रसाद यादव, महेंद्र मरीक, ललित यादव, जयकांत यादव, प्रदीप कुमार यादव, दीपनारायण मसात, प्रकाश यादव, विजय यादव, घनश्याम यादव, अशोक यादव, सुरेश यादव, शंकर मांझी, मनोज पंजियारा, प्रीतम यादव, जयकांत मंडल, प्रसादी राउत साहित दर्जनों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel