रामगढ़. बीडीओ कमलेंद्र कुमार सिन्हा के कार्यालय कक्ष में प्रखंड में चल रही आवास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा गुरुवार को बैठक में की गयी. बैठक में बीडीओ ने सभी पंचायत सचिवों के साथ आवास योजना की प्रगति की पंचायतवार समीक्षा की. बीडीओ ने सभी पंचायत सचिवों को आवास निर्माण का लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जो लाभार्थी आवास निर्माण को पूरा करने में अभिरुचि नहीं ले रहे हैं, उनके विरुद्ध राशि की रिकवरी का नोटिस दिया जाए. साथ ही आवास योजना का कार्य तेजी से करने वाले लाभार्थियों के लिए कार्य की प्रगति के अनुसार राशि जारी करें. जिन पंचायत में आवास योजना की प्रगति संतोषजनक नहीं है, उन पंचायतों के पंचायत सचिवों को अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाने तथा व्यक्तिगत रूप से रुचि लेकर आवास योजना को पूर्ण करने का निर्देश बीडीओ ने दिया. कमजोर प्रगति वाले पंचायतों को कड़ी फटकार लगाते हुए बीडीओ ने एक सप्ताह में प्लिंथ, लेंटल और पूर्णता के स्तर पर लंबित आवासों का कार्य पूर्ण करने का निदेश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है