प्रतिनिधि, रामगढ़ प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को आदि कर्मयोगी अभियान को लेकर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ हुआ. शुभारंभ बीडीओ कमलेंद्र कुमार सिन्हा ने किया. बीडीओ ने कहा कि अभियान ग्राम स्तर पर समग्र विकास की दिशा में महत्वपूर्ण पहल है. इसके तहत शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, स्वच्छता, कृषि तथा महिला व बाल कल्याण की योजनाओं को अधिक प्रभावी ढंग से लागू करने पर जोर दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में पंचायतस्तरीय मास्टर ट्रेनरों को तैयार किया जा रहा है, जो आगे गांवों में जाकर अभियान की गतिविधियों को क्रियान्वित करेंगे. ग्रामीणों में जागरकता फैलायेंगे. प्रखंडस्तरीय मास्टर ट्रेनर दल में नोडल पदाधिकारी सह प्रभारी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी ब्रजेश कुमार, स्वास्थ्य विभाग के बीपीएम अक्षय आनंद तथा बाल विकास परियोजना की अपर्णा कुमारी शामिल रहीं. उन्होंने व्यावहारिक सत्र और समूहगीत गतिविधियों के माध्यम से प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया. यह प्रशिक्षण 9 सितंबर को भी जारी रहेगा, जिसमें मास्टर ट्रेनरों को अभियान के विभिन्न पहलुओं पर गहन जानकारी दी जायेगी, ताकि योजनाओं का लाभ प्रभावी रूप से जन-जन तक पहुंचाया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

