13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रमुख मार्गों पर खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों को तुरंत बदलें : डीसी

बैठक में उन्होंने शहर की स्वच्छता व्यवस्था और स्ट्रीट लाइटों की स्थिति पर विशेष रूप से चर्चा की.

नगर परिषद के कार्यों व शहर की स्वच्छता की उपायुक्त ने की समीक्षा संवाददाता, दुमका उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने दुमका नगर परिषद द्वारा संचालित कार्यों की समीक्षा बैठक की. बैठक में उन्होंने शहर की स्वच्छता व्यवस्था और स्ट्रीट लाइटों की स्थिति पर विशेष रूप से चर्चा की. उन्होंने शहर के सभी प्रमुख मार्गों पर खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों को तुरंत बदलें तथा सभी स्ट्रीट लाइटों के लिए एक सुदृढ़ मॉनिटरिंग सिस्टम तैयार किया जाये, जिससे समय पर लाइट का चालू एवं बंद सुनिश्चित हो सके. उन्होंने कहा कि शहरवासियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्ट्रीट लाइट लाइन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी. उन्होंने चौक–चौराहों को गंदा करने वाले दुकानदारों एवं प्रतिष्ठानों की पहचान कर उन पर फाइन लगाने तथा नियमित कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने स्पष्ट कहा कि शहर की स्वच्छता से समझौता नहीं किया जायेगा. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मुख्य मार्गों पर किसी प्रकार की गंदगी न रहे. इसका प्रतिदिन निरीक्षण किया जाये. उन्होंने कचरे के नियमित उठाव और आवश्यकता अनुसार कचरा वाहन की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने को भी कहा. उपायुक्त ने नगर परिषद अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि प्रतिदिन कम-से-कम दो घंटे शहर का फील्ड भ्रमण करें, स्थिति का आकलन करें और जहां भी गंदगी मिले, तुरंत सफाई करवायें. उपायुक्त ने कहा कि दुमका शहर की स्वच्छता, सुगमता और जनसुविधा प्रशासन की प्राथमिकता है और सभी अधिकारी निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel